विश्व कप 2023 से पहले इन 3 खिलाड़ियो की फॉर्म ने जीत लिया है फैंस का दिल, घर में फिर से उठायेंगे आईसीसी ट्रॉफी

By Tanu Chaturvedi On January 29th, 2023
रोहित शर्मा (विराट कोहली)

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा देख दुनिया भर की टीमें दंग रह गई हैं। इस साल के अखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें डटकर तैयारियां कर रही हैं। जनवरी में जो टीम इंडिया ने प्रदर्शन दिखाया है, उससे लगता है कि टीम इंडिया क्रिकेट का महाकुंभ जीतने के लिए जी-जान से लगी हुई है। फिर बात विराट कोहली की हो या कप्तान रोहित शर्मा की। वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में खेली जा रही सीरीज में कई खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ शतक जड़े हैं। इस साल 2023 में टीम इंडिया के 6 मुकाबलों में कुछ खिलाड़ी शानदार खेल खेलते नजर आए।

इन टूर्नामेंट्स में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के खिलाड़ी कम नहीं हैं। इन सीरीज की रेस में टीम इंडिया काफी आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराकर फाइनल में टीम इंडिया अपनी जगह बना सकती है।

टीम इंडिया के तीन धुरंधर बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 6 मैचों में 328 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 54 की रही। उन्होंने 1 सेंचुरी और दो अर्धशतक ठोके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 101 का रहा है। वहीं, टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 6 मैचों में 338 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली का औसत 67 का रहा है। उन्होंने 2 शतक जड़े हैं और उच्चतम स्कोर 166 नाबाद का रहा। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 6 मैचों में 567 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है। उनका हाई स्कोर 208 का रहा है।

टीम इंडिया के खेले गए 6 मैचों में 4 बार स्कोर 300 के पार गया है। कई मैच ऐसे थे, जहां 400 का आंकड़ा भी पार हो सकता था, हालांकि ये सभी मैच भारतीय सरजमीं पर ही हुए हैं। यह इसलिए भी अच्छा है क्योंकि 2023 का वर्ल्ड कप भारत में ही होना है। ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं। हो सकता है कि यह दोनों का आखिरी वर्ल्ड कप हो, ऐसे में दोनों से शानदार पारियों की उम्मीद है।

Tags: टीम इंडिया, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल,