रोहित शर्मा और विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन हो गया विश्व कप 2023 से बाहर, इस टीम का टूर्नामेंट जीतना अब मुश्किल

By Adeeba Siddiqui On January 29th, 2023
बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स: साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. इसके लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इन्हीं में से एक है इंग्लैंड की टीम जिसके व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं मगर बिना बेन स्टोक्स के. बेन स्टोक्स ने पहले इंग्लैंड के सभी फॉर्मेट के कप्तान थे, लेकिन पिछले साल अपने बिजी शेड्यूल के कारण बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया और फिर इस फॉर्मेट की कप्तान जोस बटलर को सौंपी गई.

बेन स्टोक्स ने साल 2019 में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप जिताया था, वहीं बीते साल उन्होंने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. इस टूर्नामेंट के फाइनल में बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं हाल में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को पाकिस्तान न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका सबके खिलाफ सीरीज में जीत दिलाई है और इसके बाद इसी हफ्ते उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी हासिल हुआ है.

मैथ्यू मॉट का बड़ा बयान

इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट का कहना है की वो अभी भी बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की इस टीम का हिस्सा बनाने की उम्मीद रखते हैं जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टूर्नामेंट के खिताब के लिए भिड़ते और मेहनत करते दिखेगी. मैथ्यू मॉट ने कहा,

‘इस तरह के खिलाड़ी के लिए दरवाजा हमेशा खुला रहता है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उनका मुख्य ध्यान कप्तान के रूप में रेड-बॉल क्रिकेट है. हम उनके लिए दरवाजा खुला छोड़ देंगे.’

भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए एक खुशी की खबर हो सकती है अगर टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन और इंग्लैंड का सबसे अहम खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस टूर्नामेंट में नहीं नजर आएंगे. आज यानी 27 जनवरी को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के आगाज से पहले जब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से बेन स्टोक्स की मौजूदगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में बताते हुए कहा की फिलहाल वो आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां उनके बिना कर रहे हैं.

लेकिन अगर बेन स्टोक्स अपना फैसला बदलते हैं तो उनका स्वागत होगा. रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी की माने तो जोस बटलर ने इस बात के जवाब में कहा,

‘अगर वह अपना फैसला बदलना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से उनका खुले हाथों से स्वागत किया जाएगा, लेकिन हम इस समय योजना बना रहे हैं कि वह उपलब्ध नहीं होंगे.’

वहीं दूसरी ओर आपको बता दें की जोफ्रा आर्चर को लेकर कयास हैं की वो टूर्नामेंट में नजर आएंगे क्योंकि फिलहाल आर्चर साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेल रहे हैं.

Tags: जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, बेन स्ट्रोक्स, मैथ्यू मॉट, वनडे वर्ल्ड कप 2023,