आईपीएल में हीरो तो विश्व कप में जीरो बन जाते हैं भारतीय टीम के ये 3 दिग्गज, नाम बड़ा लेकिन दर्शन छोटे वाले कहावत को करते हैं सच

By Tanu Chaturvedi On November 19th, 2022
आईपीएल 2023

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी शानदार मैच खेल सकते हैं लेकिन मैच खेलने के दौरान फ्लॉप हो जाते हैं। वहीं, आईपीएल में अपनी टीम के लिए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल के बाद से ही खिलाड़ियों की कमाई में भी काफी उछाल आया है। इंटरनेशनल क्रिकेटरों को जहां करोड़ों रुपए मिलते हैं, वहीं पर अनकैप प्लेयर्स को भी घरेलू प्रदर्शन के आधार पर लाखों की कीमत में खरीदा जाता है। आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल में शानदार गेम खेल कर तारीफ पाते हैं….

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के सबसे शानदार विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के साथ नियमित रूप से जुड़े हुए हैं। ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते है। टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबलों में ऋषभ फ्लॉप साबित हुए थे। वहीं आईपीएल में ऋषभ ने पिछले सीज़न पंत के बल्ले से 14 मैचों में लगभग 31 के औसत से 340 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 मैचों में 23.13 की एवरेज से सिर्फ 340 रन बनाये हैं। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 9 रन बनाये हैं।

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होने के साथ साथ टीम के सलामी बल्लेबाज भी हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के बल्ले का जादू खास नहीं दिखा है। रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के साथ काफी लम्बे समय से जुड़े हुए है। बतौर कप्तान इस टीम से रोहित ने 5 बार ट्रॉफी जीती है।

केएल राहुल

इस लिस्ट में केएल राहुल भी शामिल हैं। केएल राहुल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल में राहुल का बल्ला पिछले पांच सालों से 50 से भी ज्यादा के औसत से रन बनाये हैं। आईपीएल में पिछले सीज़न ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आये थे। लागातार तीन सीरीज में वो 600 से ज्यादा रन बनाने वाले चुनिन्दा बल्लेबाजों में से एक हैं।

Tags: ऋषभ पंत, केएल राहुल, टीम इंडिया, रोहित शर्मा,