वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के मुकाबले के बीच मुंह के बल गिरा बच्चा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

By Tanu Chaturvedi On October 19th, 2022
टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच में मुंह के बल गिरा बच्चा

टी20 विश्व कप 2022 का तीसरा मुकाबला होबार्ट ओवल में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड (west indies vs scotland) के बीच खेला जा रहा था, इसी बीच एक डरावना हादसा देखने को मिला। एक छोटा बच्चा मुंह के बल खेलते-खेलते बॉउंड्री लाइन के बाहर जा गिरा। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में ऐसे गिरा छोटा बच्चा

वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच मैच के 15वें ओवर के बीच में एक बच्चा बाउंड्री लाइन के बाहर मुंह के बल गिर गया उसके पापा ने देखा तो नन्हे बच्चे को बचाने में लग गए लेकिन वह उसे जल्दी से उठा नहीं पाए यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया लोगों ने अपनी अपनी समझ से कुछ प्रतिक्रियाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर नन्हें बच्चे के इस वीडियो को सभी ने प्यार और दुख जताया है।

कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

2 बार की विश्व चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2022 में स्कॉटलैंड के साथ मैच खेला। स्कॉटलैंड ने विरोधी टीम को 160 रनों का टारगेट दिया। वेस्टइडीज की टीम 118 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 42 रनों से मात दे दी।

किस खिलाड़ी का कैसा प्रदर्शन

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 के इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शुरू के 10 ओवर में 69 रन पर 5 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। जिसके बाद टीम कमजोर पड़ती गई, वहीं इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने अपना दबदबा बनाए रखा और अपनी गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को हरा दिया। वेस्टइंडीज के इविन लुइस ने 14 रन, ब्रेंडन किंग 17 रन, कप्तान पूरन 4 रन और ब्रुक ने 4 रन, रोमेन पॉवेल ने 5 रन बनाए। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा मार्क वॉट ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा ब्रेड वील और माइकल लीस्क ने 2-2 विकेट लिए।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, वायरल वीडियो, वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड,