टी20 वर्ल्ड कप के दो सेमीफाइनलिस्ट टीमों के चेहरे हुए साफ, ऑस्ट्रेलिया नहीं बचा पाई अपनी ट्रॉफी

By Twinkle Chaturvedi On November 5th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 5 नवंबर का मुकाबला इंग्लैंड (ENGLAND) और श्रीलंका (SRILANKA) के बीच दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे पिटती दिखाई दी। श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को भी थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन टीम ने जीत हासिल कर ही ली।

इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (BEN STOKES) के 42 रनों की नाबाद पारी के चलते 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत हासिल कर ली हैं। इस जीत से अब मेजबान आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) बाहर हो चुकी हैं। और ग्रुप-1 से सेमीफाइनल की टीमें अब सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़े- ENG vs SL: इन्हें तो अपना बैग भी नहीं बांधना पड़ेगा- इंग्लैंड की जीत के बाद आस्ट्रेलिया का अपनी ही सरजमीं पर कटा नाक, फैंस ने लिए खूब मज़े

इंग्लैंड ने मेजबान आस्ट्रेलिया का पत्ता साफ कर सेमीफाइनल में जगह

आस्ट्रेलिया ने कल अफगानिस्तान को एक क्लोज मैच में हराया जरूर था लेकिन टीम को इससे रन रेट में बढोत्तरी नहीं कर पाई, आस्ट्रेलिया का रन रेट पहले से नेगेटिव में था और मैच खत्म होने के बाद भी नेगेटिव में ही रहा। इंग्लैंड की टीम को केवल जीत ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकती थी और टीम ने आज वो करके भी दिखाया। इंग्लैंड आज अपने शानदार प्रद्रर्शन से श्रीलंका को मात देकर सेमीफइनल में जगह पक्की कर ली।

इंग्लैंड ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल खेला था लेकिन टीम को न्यूजीलैंड से मार खेनी पड़ी थी और टीम बाहर हो गई थी। आस्ट्रेलिया का अपने ही वर्ल्ड कप से पत्ता कट चुका हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। अब कल ग्रुप-2 के बचे मुकाबले होने के बाद कौन किससे सेमीफाइनल में भिड़ेगी यह पता चलेगा।

यहां देखें ग्रुप-1 का पाइंट्स टेबल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) 5 मैच में 3 जीत 2.113 रन रेट से पहले पायदान पर हैं और वर्ल्ड कप की पहली सेमीफाइनलिस्ट भी हैं।  इंग्लैंड (ENGLAND) 5 मैच 3 जीत 0.473 रन रेट और 7 पाइंट से दूसरे पायदान पर हैं और सेमीफाइनलिस्ट भी बन चुकी हैं।

आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) 5 मैच में 3 जीत के साथ 7 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। श्रीलंका (SRILANKA) 4 पाइंट के साथ चौथे, आयरलैंड (IRELAND) 3 पाइंट के साथ पांचवे और अफगानिस्तान 9AFGHANISTAN) 2 पाइंट के साथ छठे पायदान पर हैं। इन चारों टीमों का सफर अब इस टी20 वर्ल्ड कप में खत्म हो चुका हैं।

यह भी पढ़े- SL vs ENG: श्रीलंका को 4 विकेट से हरा कर इंग्लैंड की टीम पहुंची सेमीफइनल में, पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हुई टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

Tags: आस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022, श्रीलंका बनाम इंग्लैंड,