ENG vs SL: “इन्हें तो अपना बैग भी नहीं बांधना पड़ेगा”- इंग्लैंड की जीत के बाद आस्ट्रेलिया का अपनी ही सरजमीं पर कटा नाक, फैंस ने लिए खूब मज़े

By Twinkle Chaturvedi On November 5th, 2022
आस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलियाः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 5 नवंबर का मुकाबला इंग्लैंड (ENGLAND) और श्रीलंका (SRILANKA) के बीच दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिस पर टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे पिटती दिखाई दी। श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को भी थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन टीम ने जीत हासिल कर ही ली। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (BEN STOKES) के 42 रनों की नाबाद पारी के चलते 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत हासिल कर ली हैं। इस जीत से अब मेजबान आस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी हैं जिसे लेकर फैंस जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

यह बी पढ़े- SL vs ENG: श्रीलंका को 4 विकेट से हरा कर इंग्लैंड की टीम पहुंची सेमीफइनल में, पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हुई टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

इंग्लैंड की जीत से आस्ट्रेलिया की उड़ी खिली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी ज्यादा रोमांच भरा चल रहा हैं। आज ग्रुप-1 से सेमीफाइनल की टीमें  पक्की हो चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने 7 पॉइंट्स से पहले ही जगह पक्की कर ली थी। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई एक ही न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल की रेस में आगे बढ़ता। इंग्लैंड ने आज श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के अंक सेम हैं लेकिन रन रेट ने यहां इंग्लैंड का साथ दिया।

मेजबान आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने अपने शानदार रन रेट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया हैं। जिसे लेकर फैंस अब सोशल मीडिया में आस्ट्रेलिया की खिली उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। आस्ट्रेलिया ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था इस बार तो यह वर्ल्ड कप उनकी सरजमीं पर हुआ था जिसका टीम बिल्करुवल फायदा नहीं उठा पाई। आइए आपको फैंस के रिएक्शन दिखाते हैं।

यह भी पढ़े- T20 WORLD CUP: आस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारत के लिए आई खुशखबरी, अब इस टीम के साथ सेमीफाइनल लगभग हैं तय!

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

 

 

Tags: आस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022, श्रीलंका बनाम इंग्लैंड,