टी20 वर्ल्ड कप से बाहर के बाद बदल गया भारतीय टीम का कप्तान, रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए ये खिलाड़ी तैयार

By Tanu Chaturvedi On November 13th, 2022
रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया सेमीफाइनल राउंड से बाहर हो गई। इससे टीम और फैंस काफी निराश है। लेकिन बात करें टीम इंडिया के कप्तान की तो कई साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल राउंड में पहुंची है। सेमीफाइनल में पहुंचने तक रोहित शर्मा कप्तानी में तो अव्वल रहे लेकिन उनका बल्ला फुस्स हो गया था।

छोड़ सकते हैं कप्तानी

टीम न तो कप जीती न उनका बल्ला खास कमाल दिखा सका। ऐसे में खबरें हैं कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी छोड़ सकते हैं। दरअसल, 10 विकेट से इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद रोहित की आंखों में आंसू निकलते देखे गए जो इस बात को साफ दर्शा रहा था कि वह पल टीम इंडिया के लिए कितना दर्द भरा था।  इससे पहले भी मैच के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जोर न पकड़ने के कारण मात खा रहा था। इससे रोहित को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था। इसके बाद टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के कारण कप्तान पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

हार्दिक पांड्या को मिला कप्तानी का जिम्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाए जाने के बाद से भारत को दो टेस्ट और 16 वनडे मैचों में से 13 वनडे मैचों में जीत मिली है। वहीं, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 51 टी-20 मैचों में से 39 में जीत हासिल की और 12 में हार मिली। लेकिन फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेला है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के साथ विराट कोहली का बल्ला भी बहुत घूमा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी। टीम इंडिया की इस हार के कारण ही रोहित शर्मा को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,