कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में प्लेइंग 11 को लेकर किया खुलासा, 2 बदलाव के तरफ दिए संकेत

By Tanu Chaturvedi On November 7th, 2022
राहुल द्रविड़

टी20 वर्ल्ड कप (t20 World Cup) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप जीतने से महज दो कदम दूर है। टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को भी आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर रखा गया है। इस बीच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया अगले मुकाबले में पूरी तरह बदली नजर आएगी। रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों की शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप 2 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। जहां सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है।

दिनेश कार्तिक और युजवेंद्र चहल की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के साथ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यह बताया कि उस मैच के लिए एक खास प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा, जो परिस्थितियों के अनुरूप होगा। एडिलेड ओवल में मैच खेला जाएगा, तो अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पहली बार टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि यह पिच धीमी गेंदबाजी को सूट करती है।

दिनेश कार्तिक की भी वापसी हो सकती है। टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हल्की सी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीच मैच से बाहर हो गए थे। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक की वापसी हो सकती है।

प्लेइंग 11 को लेकर बोले राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“ एडिलेड में जाकर देखना होगा. मैंने आज कुछ मैच देखें और मुझे पता है कि ट्रैक धीमे थी और उनमें ग्रीप होगी और थोड़ा टर्न मिलेगा। हम एडिलेड में पूरी तरह से नई पिच पर खेल रहे होंगे और ईमानदारी से कहूं तो बांग्लादेश के खिलाफ हमने जिस पिच पर खेला, वहां गेंद स्पिन हुई थी।”

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सोच समझकर शानदार प्लेइंग 11 को मैदान में उतारा जाएगा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा,