IND vs ZIM: रोहित शर्मा के नन्हे फैन ने LIVE मैच की दीवानगी की सारी हद्दें पार, हाँथ में तिरंगा लेके दौड़ पड़ा कप्तान के पास, VIDEO वायरल

By Akash Ranjan On November 6th, 2022
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के सेमीफइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं आज 06 नवंबर रविवार को भारत और जिम्बाव्बे के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाव्बे की टीम 115 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 76 रनों से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। वहीं इस मैच में एक ऐसी घटना मिली जिसे देख सबके होश उड़ गए। दरअसल इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक फैन ने लाइव मैच में कप्तान से मिलने की कोशिश की और मैदान में घुस गया, हाँथ में तिरंगा लेके। अब इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: “सेमीफाइनल में हमारे लिए जल्द…”, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने खोला मोर्चा, इस खिलाड़ी को बताया टीम की सबसे बड़ी ताकत

लाइव मैच में रोहित शर्मा से मिलने पंहुचा नन्हा फैन

दरअसल, टीम इंडिया सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद ज़िम्बावे के खिलाफ एक अनौपचारिक मुकाबला खेल रही थी। इस मुकाबले में भारत ने 71 रन से जीत दर्ज की। वहीं, इस मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मिलने एक नन्हा फैन हाथों में तिरंगा लिए बीच मैदान में सारी सुरक्षाओं को पार करके पंहुचा। वो दौड़कर रोहित के पास पंहुचा ही था कि तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने नन्हे से फैन को समझाने-बुझाने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, जब सुरक्षाकर्मी उस बच्चे को पकड़ कर ले जा रहे थे तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इशारे में सुरक्षाकर्मियों को यह समझाने की कोशिश की कि वो बच्चे को आराम से लेकर मैदान के बाहर जाएँ। रोहित के इस दिल छू लेने वाले रिएक्शन की सब तारीफ कर रहे हैं।

यहाँ देखें वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल

टी20 वर्ल्ड 2022 (T20 WORLD CUP) के 42वें मुकाबले में आज यानी 06 नवंबर को भारत और जिम्बाब्वे (INDIA vs Zimbabwe) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों का लीग मुकाबले का यह आखिरी मैच था। टीम इंडिया की बात करें तो वह सेमीफइनल में पहले ही पहुंच चुकी है, और ज़िम्बाब्वे की टीम चैंपियन बनने की रेस से बाहर हो चुकी है।

वहीं इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत और जिम्बाब्वे, रोहित शर्मा,