IND vs Pak: 3 मौके जब भारत-पाकिस्तान मैच में बुुरी तरह मैदान पर लड़े खिलाड़ी, बात हाथापाई तक पंहुची

By Tanu Chaturvedi On October 21st, 2022
IND vs Pak: 3 मौके जब भारत-पाकिस्तान मैच में बुुरी तरह मैदान पर लड़े खिलाड़ी, बात हाथापाई तक पंहुची

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच मेलबर्न के मैदान में 23 अक्टूबर को होना है। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं, लेकिन आज आपको बताते कुछ ऐसे मौकों के बारे में जब दोनों टीमों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। इन दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्तों में खटास की वजह से एक लंबे अरसे दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी थी। दोनों ही टीमें प्रेशर में गेम खेलती हैं। ऐसे में कुछ कई बार बात गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई थी। इन कुछ मौकों के बारे में आज आपको बताते हैं।

2007 कानपुर में वनडे मैच

2007 कानपुर के ग्रीन पार्क में वनडे मैच के दौरान एक गेंद को हिट करने के बाद भारतीय टीम के अक्रामक बल्लेबाज गौतम गंभीर रन लेने के लिए दौड़े तो शाहिद अफरीदी बीच में आ गए। दोनों की टक्कर हो गई और वहीं मैदान में गिर पड़े। इसके बाद लाइव मैच के बीच दोनों की बहस होने लगी। वे एक दूसरे को अपशब्द भी बोलने लगे थे।

एशिया कप 2010 के मुकाबला

एशिया कप 2010 के मुकाबले में भी भारत-पाक मैच के दौरान ऐसी झड़प देखने को मिली इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 267 रन का स्कोर बनाए थे। इस पर भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के आने के पिच पर आने के बाद उन्होंने शोएब अख्तर को लॉन्ग-ऑन पर बाउंड्री के बाहर भेज दिया था, इसके बाद अख्तर इस बात पर काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने भज्जी को बाउंसर्स मारने शुरू कर दिए थे। मैच के अंत में जीत के बाद भी शोएब भज्जी को इशारा करते हुए नजर आये थे।

1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल

साल 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल (IND vs PAK) में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने थी। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 287 रन का एक बड़ा टारगेट दिया था। बल्लेबाज़ आमिर सोहेल (Amir Sohail) ने गेंदबाजी कर रहे वेंकटेश प्रसाद को बॉल को बॉउंड्री के पास से लाने का इशारा किया इस पर वेंकटेंश ने कुछ बोला तो नहीं पर अगली गेंद पर उन्हें आउट कर दिया था।

 

Tags: एशिया कप, टी20 वर्ल्डकप, टीम इंडिया,