हरभजन सिंह ने पाकिस्तान की जिंबाब्वे के खिलाफ मिली हार पर लिया मजा, शोएब अख्तर को दिया करारा जवाब

By Tanu Chaturvedi On October 29th, 2022
हरभजन सिंह

पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच 27 अक्टूबर को पर्थ में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की हार हो गई। इसी क्रम में पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। इसी बात को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की ओर से कुछ प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। शोएब अख्तर, मोहम्मद आमिर जैसे दिग्गज अपनी ही टीम के लिए खराब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

भारत पाकिस्तान मैच (Ind vs Pak) में टीम पाकिस्तान (Team Pakistan) को हार मिली थी, इसके बाद पाकिस्तान और जिम्बाव्बे (pak vs zim) के बीच 27 अक्टूबर को मैच हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाव्बे 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान की हार पर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था। इस साल पाकिस्तान की हालत टी20 वर्ल्ड कप में खस्ता हो चुकी है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण टीम अब सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होने की कगार पर है। इसी क्रम में भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मजेदार ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है हो गई तेरी बल्ले बल्ले हो जाएगी बल्ले बल्ले…

यहां देखें ट्वीट हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का ट्वीट

पाकिस्तान टीम अगर हार गई तो उसे पवेलियन लौटना पड़ेगा। अगर उन्हें सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो अपने आगामी तीनों मुकाबले जीतने होंगे। मैच में हार को लेकर खुद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर से लेकर कामरान अकमल और वसीम अकरम अपनी टीम को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका को भारत, पाकिस्तान (pakistan) और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं। इस मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद भी अगर दक्षिण अफ्रिका भारत से मैच हार जाए तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी। हालांकि को पाकिस्तान को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा, तभी पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम पाकिस्तान, हरभजन सिंह,