टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बुरी तरह बाहर होने के बाद भड़क गया बीसीसीआई, टीम में करने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव

By Tanu Chaturvedi On November 14th, 2022
बीसीसीआई

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप से बाहर आने के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के साथ-साथ टूर्नामेंट में कई चेंजेस कर सकती है। ये बदलाव क्या होंगे आईए आपको बताते हैं, इसके बारे में…

मैच में होंगे ये बदलाव

मैच में पहली बड़ी हलचल बीसीसीआई मचाएगा, जब वो द्विपक्षीय सीरीज के राइट्स के लिए टेंडर लाएगा। दूसरा बड़ा बदलाव महिलाओं के आईपीएल  फ्रेंचाइजियों की खरीद के लिए टेंडर जारी होने को लेकर मचेगी। मैन्स आईपीएल में 2023 के सीजन को लेकर ट्रांसफर विंडो खोले जाएंगे, जिसे लेकर तीसरी बड़ी हलचल मचती दिखेगी। महिला आईपीएल  के ब्रॉडकास्ट राइट्स पर फाइनल मुहर लग सकती है । इसके अलावा अब महिला क्रिकेटरों के ड्राफ्ट भी होंगे। आईपीएल 2023 के लिए मेंस क्रिकेटरों का मिनी ऑक्शन होगा। इसमें फ्रेंचाइजियां अपने जरूरत के मुताबिक खिलाड़ियों को खुद से जोड़ेंगी। ये कुछ बड़े बदलाव टूर्नामेंट में हो सकते हैं।

टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव

टी20 वर्ल्ड कप में बीसीसीआई टीम इंडिया में कुछ बदलाव कर सकती है। टीम से कुछ खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। मोहम्मद शमी, आर. अश्विन सहित कई सीनियर खिलाड़ी भविष्य की इस प्लानिंग का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में चल रहा वर्ल्ड कप दिनेश कार्तिक के लिए भी आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के करियर के टी20 भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

ज्यादातर खिलाड़ी तो 35 के आस-पास के हो गए हैं या एक साल बाद होने वाले अगले संस्करण में भविष्य की योजनाओं में फिट होते नहीं दिख रहे। इसी क्रम में बीसीसीआई कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल कर सकती है। इसके लिए कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहा है। टीम इंडिया की हार पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस कारण टीम की हार को लेकर पाकिस्तान भी कई तरह की बात कर रहे हैं। ऐसे में बड़े बड़े दिग्ग्ज अपनी अपनी बातें कह रहे हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, बीसीसीआई, रोहित शर्मा, विराट कोहली,