टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का नहीं खत्म हुआ अब तक का दबदबा, 2 खिलाड़ियो ने ठोक दिया बड़ा दावा

By Tanu Chaturvedi On November 13th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच 13 नवंबर को होना है। इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब के लिए ICC ने 9 खिलाड़ियों के नाम की सूची को तैयार की है। इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम शामिल

इस लिस्ट में दो टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पूरे टूर्नामेंट में सुपर फाइनल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया है। टी20 वर्ल्ड कप में दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वह तीसरी बार इस रेस में शामिल हैं। भारत की ओर से 6 मैच में विराट कोहली ने 4 में अर्धशतकीय पारी खेली है। सबसे अधिक 296 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का नाम शामिल

इस लिस्ट में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शामिल हैं। इंग्लैंड की ओर से सेमीफाइनल में बेहतरीन पारी के लिए एलेक्स हेल्स और जोस बटलर भी शामिल हैं। सैम करन को भी 9 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है।

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भी शामिल

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। हसरंगा क्वालीफाइंग राउंड के अलावा सुपर-12 को मिलाकर कुल 15 विकेट लिए। इस लिस्ट में सिकंदर रजा ने भी 10 विकेट लिए। रजा ने जिम्बाब्वे के लिए काफी अहम पारियां खेली। टीम इंडिया भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन अपनी पारी में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार रन चटकाए। सूर्यकुमार यादव तो ग्राउंड के चारों और बॉल फेंक कर शानदार पारी खेल चुके हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, मैन ऑफ द मैच,