सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन से भी बेहतर हैं ये 2 युवा खिलाड़ी, पलट देते हैं अकेले दमपर पूरा मैच

By Tanu Chaturvedi On December 20th, 2022
सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैच विनिंग परफॉर्मेंश दे रही है। इन दिनों सूर्यकुमार यादव की तरह कुछ खिलाड़ी मैच विनिंग गेम खेल रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे, ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में घरेलू क्रिकेट खेलकर इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हर बार अपने आपको साबित किया है।

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन से भी बेहतर हैं ये 2 युवा खिलाड़ी, पलट देते हैं अकेले दमपर पूरा मैच

पृथ्वी शॉ

इस लिस्ट में पहला नाम आता है, टीम इंडिया के लिए शानदार गेम खेलने वाले पृथ्वी शॉ काफी समय से टीम इंडिया से दूर हैं। पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी देखकर फैंस वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को याद करते हैं। उन्हें टीम इंडिया से दूर रखा जा रहा है। इन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलते हुए कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं और टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने की दावेदारी भी पेश की है। सूर्यकुमार यादव की तरह शॉ भी बल्ले से कमाल करते हैं,

सरफराज खान

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है सरफराज खान का। सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कर खुद को साबित किया है। 29 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए सरफराज खान ने 2928 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक और 10 शतक भी शामिल है। इनके अंदर भी सूर्यकुमार यादव की तरह शानदार बल्लेबाजी करने की क्षमता है पर आज एक मौके के लिए तरस रहे हैं।

अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है, तो वह कमाल करके दिखा सकते हैं। टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेल रही है, इस सीरीज से रोहित शर्मा को अंगूठे में लगी चोट के कारण बाहर होना पड़ा है।

उनके बाहर होने के कारण फैंस को भी काफी निराशा हो रही है। टीम में उनकी जगह इन खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया के लिए दोनों ही खिलाड़ी अच्छा गेम खेलते हैं। इन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलते हुए कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं और टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने की दावेदारी भी पेश की है। इसके बाद भी दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने के लिए इतना इंतजार करना पड़ रहा है।

Tags: पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव,