शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ में से कौन है सबसे बेहतर युवा खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के दिग्गज ने दिया इसका जवाब

By Tanu Chaturvedi On November 26th, 2022
शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में शुभमन गिल की शानदार पारी को लेकर तारीफ हो रही है। वहीं, शुभमन गिल ने शिखर धवन के साथ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सीरीज में शतकीय पारी भी संभाली। इस शानदार पारी के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने भी बड़ा बयान देते हुए शुभमन गिल को हर मायने में पृथ्वी शॉ से बेहतर बताया है।

क्या बोले साइमन डुल

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डुल (Simon Doull) वनडे सीरीज में ब्रॉडकास्टर टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ ही वो अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी ब्रॉडकास्टर टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने गिल को शुरुआती दिनों में भी बल्लेबाजी करते हुए काफी करीब से देखा है। शुभमन गिल को लेकर साइमन डूल ने कहा कि “शुभमन गिल काफी अच्छे बल्लेबाज हैं, वो पृथ्वी शॉ से काफी बेहतर खिलाड़ी कहे जा सकते है, उस समय भी मैंने यह स्टेटमेंट दिया था जो काफी बड़ा समझा गया था।”

साइमन (Simon Doull) के साथ-साथ हर्षा भोगले ने भी कमेंट्री बॉक्स में लगभग चार साल पुराने किस्से को याद करते हुए बोले,“मुझे याद है मैंने डुल को मैसेज करके पूछा था की गिल या शॉ, तो उन्होंने गिल बोला था।”

गिल अंडर 19 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

शुभमन गिल की फॉर्म को देखते हुए दोनों को बेहतरीन वनडे खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को साथ में आखिरी बार तभी साझेदारी की थी। दोनों ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया और अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक भी लगाया था। इसके बाद गिल ने खुद को अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनाया था। शुभमन ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है।

Tags: न्यूजीलैंड सीरीज, शिखर धवन, शुभमन गिल,