IND vs SL: भारत के खिलाफ T20 और ODI सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम हुई घोषित, इस खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी

By Tanu Chaturvedi On December 27th, 2022
श्रीलंका (वानिंन्दु हसरंगा)

टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की सीरीज के बाद अब श्रीलंका के साथ जनवरी में मेजबान टीम की तरह सीरीज खेलना है। इसके लिए 3 जनवरी को पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी है। श्रीलंका को पहले टी20 सीरीज फिर वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आना है। इससे पहले श्रीलंका ने टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का चुनाव कर लिया है। आइए आपको बताते हैं टीम की प्लेइंग इलेवन और कप्तान के बारे में…

इस नए खिलाड़ी को किया गया शामिल

टीम श्रीलंका की ओर से भारत के खिलाफ सीरीज में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में नुवानिंदु फर्नांडो को चुना गया है। उन्होंने श्रीलंका के घरेलू मैच में 31 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 40.25 के औसत के साथ 1771 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। टीम की कप्तानी दासुन शनाका के हाथ में दी गई है। वहीं, सदीरा समरविक्रमा की काफी समय बाद टीम में वापसी हो रही है। टीम की प्लेइंग इलेवन घोषित होते ही टीम ने कोलंबो में प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है। टीम 1 जनवरी को भारत दौरे पर आएगी।

ऐसी होगी श्रीलंका की टीम

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका की ओर से टीम में जो खिलाड़ी शामिल होंगे, उनके नाम हैं- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे (टी20), एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो (वनडे), साडेरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललेज, महेश तीक्शाना, जेफरी वांडरसे (वनडे), कसुन रजीथा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा (टी20), चमका करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो।

सामने आया मैच का शेड्यूल

पहले टीम को टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आएगी। इस क्रम में मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में तो दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होना है। तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।

Tags: टीम इंडिया, दासुन शनाका, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023, श्रीलंका सीरीज,