ऋषभ पंत को इस वजह से टी20 और वनडे टीम से कर दिया गया बाहर, पर्दे के पीछे का कारण हो गया है अब साफ

By Tanu Chaturvedi On December 28th, 2022
ऋषभ पंत

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैच की सीरीज साल 2023 जनवरी में खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। जहां एक ओर टीम में नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है वहीं, पुराने खिलाड़ियों पर सिलेक्टर्स ने विश्वास कम कर दिया है। इस लिस्ट में एक नाम ऋषभ पंत का भी है। पंत को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली है।

ऋषभ हो गए आउट ऑफ फॉर्म

वाइट बॉल क्रिकेट में लंबे समय से ऋषभ पंत आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 93 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें सीरीज में मौका नहीं मिलने का कारण है पंत की चोट। जी हां, खबरे हैं कि ऋषभ पंत को उनकी चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिली है।

ऋषभ को दूसरे टेस्ट के दौरान पैर में चोट लगी थी पैर के घुटने में चोट के कारण उन्हें स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए NCA भेजा जा रहा है। इसके बाद पंत कब तक ठीक हो पाएंगे, इसका भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। ऋषभ टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उनकी जगह खिलाड़ी कैसा परफॉर्मेंस देंगे ये देखने लायक होगा। ऋषभ पंत को हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिसमस मनाते देखा गया था।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

 

Tags: ऋषभ पंत, टीम इंडिया, रोहित शर्मा, श्रीलंका सीरीज,