IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे मैच में जीता टॉस! चुनी पहले बल्लेबाज़ी, हार्दिक पंड्या ने प्लेइंग-XI में कर दिया बदलाव

By Akash Ranjan On November 22nd, 2022
न्यूजीलैंड

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच आज मंगलवार यानी 22 नवंबर को खेला जाएगा। जीत या ड्रा होने पर भारत सीरीज अपने नाम करेगी तो वहीं न्यूजीलैंड को सीरीज ड्रा कराने के लिए जीत चाहिए। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैकलीन पार्क (McLean Park) स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और टिम साऊदी आमने सामने हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल टी20 मुकाबला होगा नेपियर के मैदान में, क्या सूर्यकुमार यादव का फिर चलेगा बल्ला? जानें पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, चुनी पहले बल्लेबाज़ी

IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स कुछ ज्यादा खास फर्क नहीं है। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 12 बार जीत हासिल की। जबकि वहीं न्यूजीलैंड को 9 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले में बेनतीजे रहे हैं। जिनमें से एक मैच मौजूदा टी20 सीरीज का भी शामिल है।

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड यहाँ देखें लाइव मैच

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाने वाला तीसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं। वहीं डीडी फ्री डिश (DD Free Dish Channel) और अन्य डिश नेटवर्क पर भी इस मैच की लाइव ब्रॉडकास्ट होगी।

कोई अन्य निजी टीवी चैनल इस श्रृंखला का प्रसारण नहीं कर रहा है। इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

IND vs NZ : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत की प्लेइंग-XI: ऋषभ पंत, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, नीशम, सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी (कप्तान), सोढ़ी, मिलन।

Tags: टी20 सीरीज, भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैकलीन पार्क,