IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल टी20 मुकाबला होगा नेपियर के मैदान में, क्या सूर्यकुमार यादव का फिर चलेगा बल्ला? जानें पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On November 22nd, 2022
भारत

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच मंगलवार यानी 22 नवंबर को खेला जाएगा। जीत या ड्रा होने पर भारत सीरीज अपने नाम करेगी तो वहीं न्यूजीलैंड को सीरीज ड्रा कराने के लिए जीत चाहिए।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क (McLean Park Cricket Stadium) स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में यह फाइनल मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं इस सीरीज के फाइनल मैच में पिच की क्या भूमिका रहेगी आइये जानते है मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में।बारे में।

यह भी पढ़ें : NZ vs IND: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भी होगा रद्द, जानिए क्या है मौसम का हाल और कितनी है बारिश की उम्मीद

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क (McLean Park Cricket Stadium) स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। मैक्लीन पार्क में अभी तक कुल 4 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत का यहां पहला मैच होगा। अभी तक हुए चार मैचों में न्यूजीलैंड ने 2 जीते हैं और 2 हारे हैं। 2 बार रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए 2 बार लक्ष्य का बचाव करते हुए टीमें जीती है।

पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजी पिच नजर आ रही है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 200 रन तक पहुंचा जाए, ताकि दूसरी टीम पर दबाव आए। 160 -170 का लक्ष्य हो तो बल्लेबाजों के लिए राहत होगी। टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहेगा।

NZ vs IND: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 संभावित: शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, एडम मिल्ने।

Tags: टी20 सीरीज, पिच रिपोर्ट, भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैक्लीन पार्क स्टेडियम,