NZ vs IND: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भी होगा रद्द, जानिए क्या है मौसम का हाल और कितनी है बारिश की उम्मीद

By Akash Ranjan On November 19th, 2022
भारत

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच बीते 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ हो चूका है। पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। वहीं दोनों टीमों के बेच सीरीज का दूसरा मैच रविवार 20 नवंबर को बे ओवल में खेला जाएगा।

तीनों मैचों की सीरीज का ये दूसरा मैच जो टीम जीतेगी उस पर सीरीज हार का खतरा खत्म हो जाएगा, क्योंकि फिर दूसरी टीम अंतिम मैच को जीतकर सीरीज बराबर ही कर सकेगी। ऐसे में यह दूसरा मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं इस सीरीज के दूसरे मैच में मौसम की क्या भूमिका रहेगी आइये जानते है मैच की मौसम रिपोर्ट के बारे में।

यह भी पढ़ें : NZ vs IND : भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए मेज़बान न्यूजीलैंड स्क्वाड का हुआ ऐलान, बोल्ट-गुप्टिल को दिखाया बाहर का रास्ता

NZ vs IND: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की मौसम रिपोर्ट

न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच माउंट माउंगानुई में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में मौसम की बात करें तो, मैच के दौरान मौसम ठंडा रहने वाला है। आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिलेगा इस बात की भी पूरी संभावना है। वहीं स्टेडियम में ठंडी हवा तो चलेगी ही साथ ही मौसम भी काफी सुहाना रहेगा। अगर बारिश ने मैच में खलल पैदा नहीं किया तो मुकाबला भारतीय समयनुसार 12 बजे शुरू होगा।

मैच वाले दिन माउंट माउंगानुई का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। जबकि ह्यूमिडिटी 83 प्रतिशत होगी। वहीं 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवा चलेगी। जबकि वेदर डॉट कॉम की माने तो 100 प्रतिशत बारिश के आसार भी हैं। बहरहाल, न्यूज़ीलैंड-भारत का दूसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

NZ vs IND: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 संभावित: शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, एडम मिल्ने।

Tags: टी-20 सीरीज, भारत बनाम न्यूजीलैंड, मौसम रिपोर्ट,