NZ vs IND : भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए मेज़बान न्यूजीलैंड स्क्वाड का हुआ ऐलान, बोल्ट-गुप्टिल को दिखाया बाहर का रास्ता

By Akash Ranjan On November 15th, 2022
भारत

भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए मेज़बान न्यूजीलैंड स्क्वाड का ऐलान हो हो गया है। टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) खत्म होने के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वेलिंंगटन में 18 नवंबर से तीन मैचों की टी 20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ होगा।

वहीं टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है। ये दोनों सीरीज केन विलियमसन (Kane Williamson ) की अगुवाई में खेली जाएगी। जबकि इसमें ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं उनकी जगह उभरते हुए खिलाड़ी फिन एलन को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को मिलेंगे नए सलामी बल्लेबाज़, न्यूजीलैंड दौरे से रोहित- राहुल की जोड़ी को मिली छुट्टी

मार्टिन गुप्टिल की जगह फिन एलन को मिला मौका

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत करने वाले 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलेन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। बोल्ट ने इसी साल पारिवारिक कारणों और घरेलू लीग में खेलने का हवाला देकर न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से हटने का फैसला किया था और यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

मेजबान टीम के कोच ने खिलाड़ियों के चयन की बात करते हुए इसे भविष्य और अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से जोड़ा और कहा कि वह युवाओं और नए खिलाड़ियों को अधिक मौका देना चाहते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हाल

गौरतलब है कि भारतीय टीम का हाल भी कुछ ऐसा ही है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बाद बीसीसीआई ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर शामिल नहीं किया है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आराम देना का फैसला किया है।

सीनियर खिलाड़ियों के बगैर न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया हार्दिक पांड्या और शिखर धवन की कप्तानी में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है।

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड स्क्वाड

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी (वनडे), टॉम लैथम (वनडे) (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (टी20), टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर (टी20)।

Tags: टी20 और वनडे, टी20 वर्ल्डकप, भारत न्यूजीलैंड,