हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम को मिलेंगे नए सलामी बल्लेबाज़, न्यूजीलैंड दौरे से रोहित- राहुल की जोड़ी को मिली छुट्टी

By Akash Ranjan On November 15th, 2022
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) की कप्तानी में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है, तो वहीं टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को दी गई है।

टीम के हेड कोच के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी किन खिलाड़ियों को दें। जो टीम को एक मजबूत शुरुआत दिला सकें। हालांकि टीम के पास ऐसे 4 खिलाड़ी मौजूद हैं। जो ओपनिंग का अच्छा खासा अनुभव रखते हैं। आइए बताते हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : हार्दिक पंड्या को बचाने के लिए ऋषभ पंत ने दी अपनी विकेट की क़ुर्बानी, इस बलिदान का VIDEO हो गया वायरल

शुभमन गिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गिल भी ओपनिंग बल्लेबाज की बड़ी दावेदारी पेश करते हैं। लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल एक पास ओपनिंग का एक अच्छा खासा अनुभव हैं। आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर की जिम्मेदारी निभाते हुए इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था।

ईशान किशन

भारतीय टीम के लिए बतौर और बैकअप में ओपनर की भूमिका निभाने वाले ईशान किशन भी ओपनिंग करने के एक बड़े दावेदार हैं। ईशान अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेड को उन्हें ओपनिंग का मौका दे सकते हैं।

संजू सैमसन

ज्यादा अनुभव होने की वजह से संजू सैमसन के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग के चांस थोड़े से ज्यादा है । संजू इस पावर प्ले में ही नहीं बल्कि इसके बाद भी तेजी से रन बनाने मैं माहिर है और न्यूजीलैंड की तेज उछाल भरी पिचों का संजू को काफी अच्छा अनुभव भी है।

ऋषभ पंत

वैसे तो ऋषभ पंत को टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ओपनिंग की जिम्मेदारी दे चुके हैं। लेकिन वह इस मौके को भुनाने में नाकामयाब साबित हुए अब ऐसे में टीम के नियमित कोच और ओपनिंग खिलाड़ी ना होने की वजह से ऋषभ पंत के पास ओपनिंग करने का एक अच्छा खासा मौका है।

Tags: भारतीय टीम, हार्दिक पंड्या,