शिखर धवन के साथ ही साथ इस दिग्गज का भी बीसीसीआई ने खत्म कर दिया करियर, संन्यास का अब लेना पड़ेगा फैसला

By Tanu Chaturvedi On December 28th, 2022
भारत (भुवनेश्वर कुमार)

टीम इंडिया को जनवरी श्रीलंका टीम के साथ मेजबान टीम की तरह सीरीज खेलनी है, इसके लिए टीम की प्लेइंग इलेवन को तैयार कर दिया गया है। टीम इंडिया से जिस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वह और कोई नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार हैं।

भुवी क्यों हुए टीम से बाहर

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को टीम में जगह न मिलने पर उनके करियर के खत्म होने की खबरें तेज हो गई हैं। भुवी बहुत समय से लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में उतने असरदार साबित नहीं हुए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेला था।

इसके बाद से वह लगातार टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं, हालांकि अब उन्हें टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में पहली बार युवा पेसर शिवम मावी और मुकेश कुमार को मौका मिला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड सीरीज में खेला था।

2022 में अपनी गेंदबाजी में लिए विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लिए हैं। 32 मैचों में भुवी ने 37 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 6.98 की इकोनॉमी से रन खर्च किये। उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 रन देकर 5 विकेट था। टेस्ट खेलने वाले देशों में सिर्फ आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने ही उनसे ज्यादा 39 बल्लेबाजों को आउट किया। 87 मैचों में 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

टीम इंडिया के लिए देखा दाए तो भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से तो किफायती रहे, उन्हें विकेट भी मिले हैं लेकिन डेथ ओवर में उनकी जमकर कुटाई हुई है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भुवी ने 19वें ओवर में 19 रन दिये। फिर श्रीलंका के खिलाफ 19वें ओवर में 14 रन खर्च किये। दोनों मैचों में भारत को स्कोर डिफेंड करते हुए हार मिली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी डेथ ओवरों में उनके खिलाफ काफी रन बने। इसके बाद से टीम सिलेक्टरों का उन पर विश्वास कम होता जा रहा है।

Tags: टीम इंडिया, भुवनेश्वर कुमार, श्रीलंका सीरीज,