NZ vs IRE: आयरलैंड को 35 रनो हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड बनी पहली टीम, जोशुआ लिटिल की हैट्रिक गई बेकार

By Akash Ranjan On November 4th, 2022
न्यूजीलैंड (एडम मिल्ने)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup 2022) के सुपर-12 राउंड के ग्रुप-वन में आज यानी 04 नवंबर को न्यूजीलैंड और आयरलैंड (NZ vs IRE) के बीच एडिलेड (Adelaide) ओवल में मुकाबला खेला गया। यह मैच न्यूजीलैंड की टीम के नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण था। इस मैच में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों कप्तानों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाये। जिसके जवाब में आयरलैंड (Ireland) की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई। जिस वजह से न्यूजीलैंड ने इस मैच को 35 रनो से जीत लिया है।

यह भी पढ़े : 3 खिलाड़ी जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिलना चाहिए था मौका, लेकिन चयनकर्ताओं ने जताया भरोसा

न्यूजीलैंड की पारी, 20 ओवर में 185/6

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 185 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी रही। फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। फिन एलेन को मार्क एडेयर ने फियोन के हाथों कैच कराया। वह 18 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कॉन्वे 33 गेंदों में 28 रन बनाकर चलते बने। ग्लेन फिलिप्स भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को स्पिनर गैरेथ डेलानी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन ने एक छोर से पारी संभाली। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। विलियम्सन ने 35 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने ली हैट्रिक

19वें ओवर में आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ली। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर विलियम्सन को डेलानी के हाथों कैच कराया। तीसरी गेंद पर उन्होंने जेम्स नीशम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद चौथी गेंद पर जोशुआ ने मिचेल सैंटनर को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। यह इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

आयरलैंड की पारी, 20 ओवर में 150/9

आयरलैंड को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे। नौवें ओवर में मिचेल सैंटनर ने कप्तान एंड्रयू बलबर्नी को क्लीन बोल्ड किया। बलबर्नी 25 गेंदों में 30 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए। 68 पर आयरलैंड को पहला झटका लगा। इसके बाद 10वें ओवर में ईश सोढ़ी ने पॉल स्टर्लिंग को क्लीन बोल्ड किया। स्टर्लिंग 27 गेंदों में 37 रन बना सके। 10 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 73 रन बनाये।

अच्छी शुरुआत के बाद आयरलैंड की पारी लुढ़क गई। आयरलैंड ने लगातार तीन ओवर में तीन विकेट गंवाए। 68 पर पहला विकेट गिरा था और अब 11 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 79 रन। एंड्रयू बलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग के बाद हैरी टेक्टर भी पवेलियन लौट चुके। उन्हें मिचेल सैंटनर ने टिम साउदी के हाथों कैच कराया। सैंटनर को अब तक दो विकेट मिले, जबकि ईश सोढ़ी ने एक विकेट लिया।

NZ vs IRE : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

न्यूजीलैंड इलेवन: डीपी कॉनवे, एफएच एलन, केएस विलियमसन, जीडी फिलिप्स, डीजे मिशेल, जेडीएस नीशम, एमजे सेंटनर, आईएस सोढ़ी, टीजी साउथी, एलएच फर्ग्यूसन, टीए बोल्ट।

आयरलैंड इलेवन: ए बलबर्नी, पीआर स्टर्लिंग, एलजे टकर, एचटी टेक्टर, सी कैंपर, जीएच डॉकरेल, जीजे डेलानी, एमआर अडायर, एफ हैंड, बीजे मैकार्थी, जेबी लिटिल।

Tags: एडिलेड ओवल स्टेडियम, टी20 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड और आयरलैंड,