3 खिलाड़ी जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिलना चाहिए था मौका, लेकिन चयनकर्ताओं ने जताया भरोसा

By Akash Ranjan On November 4th, 2022
न्यूजीलैंड

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूद वक़्त में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने ऑस्ट्रेलिया गई है। जहाँ टीम इंडिया अभी तक अच्छा खेल दिखा रही है। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट के ठीक तुरंत बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3 टी20 और इतने ही वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए बीते सोमवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के दल का ऐलान कर दिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में (IND vs NZ) के लिए भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को जगह मिली है, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो इस समय ख़राब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन इन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए टिकट मिली है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) के इन खिलाड़ियों को मौका देकर कर कही-न-कही गलती की है। आइये बताते है इन 3 खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से…

दीपक हुड्डा

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ दीपक हूड्डा, जिन्हें टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन उन्हें अब तक खेले गए चार मैचों में से सिर्फ एक मैच में प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। बता दें दीपक हुड्डा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे है। लेकिन फिर भी दीपक हुड्डा को विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बता दें दीपक हुड्डा को टी-20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा ने कई मौके दिए जिसमे एशिया कप भी शामिल था। लेकिन दीपक हुड्डा एक मैच में भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। दीपक हुड्डा टीम इंडिया की सबसे कमज़ोर कड़ी साबित होते जा रहे है।

दीपक हुड्डा को जब पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था तब वह आयरलैंड के खिलाफ खेले थे। जिसमे उन्होंने तूफानी शतक ठोका था। लेकिन उसके बाद से दीपक हुड्डा सिर्फ और सिर्फ फ्लॉप शो ककरते हुए नज़र आ रहे है। यही वजह है कि दीपक हुड्डा को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिलना चाहिए था।

युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम, जिन्हें टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन उन्हें भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उनकी जगह टीम में आर अश्विन को मौका दिया गया है। बता दें टी-20 विश्व कप से पहले चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में मौका दिया गया था।

लेकिन इस सीरीज में चहल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटकाए और इस दौरान कुल 76 रन लुटाए। जिसके बाद अब तक उन्हें विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद चहल को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

उमरान मलिक

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का नाम। जिन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें इस मौजूदा समय में उमरान मलिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे है, जहां उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

उन्होंने 22 अक्टूबर को सर्विसेज टीम के खिलाफ खेलते हुए 3 ओवर फेंके, लेकिन उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने कुल 28 रन लुटाए, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.33 का रहा। ऐसे में इस खराब प्रदर्शन के बावजूद उमरान को भारतीय टीम में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) दौरे के लिए मौका मिला है।

Tags: उमरान मलिक, दीपक हुड्डा, भारतीय क्रिकेट टीम, युजवेंद्र चहल,