NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! शिखर धवन बने कप्तान तो ऋषभ पंत बने उपकप्तान, देखें पूरा स्क्वॉड

By Akash Ranjan On October 31st, 2022
NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! शिखर धवन बने कप्तान तो ऋषभ पंत बने उपकप्तान, देखें पूरा स्क्वॉड

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय ODI टीम (IND vs NZ) का ऐलान BCCI ने आज यानी 31 अक्टूबर को कर दिया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) के ठीक समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (TEAM INDIA) न्यूज़ीलैंड का दौरा (NZ vs IND) करने वाली है। जिसका आगाज़ 18 नवंबर से 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ के साथ खेलकर होगा। वहीं उसके बाद भारत कीवी टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलेगी।

जिसके लिए बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 31 अक्टूबर को 16 सदस्यीय भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का एलान किया है। जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वहीं टीम की कमान इस सीरीज (NZ vs IND) में शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) के हाथ में जबकि ऋषभ पंत (RIHABH PANT) को टीम का उपकप्तान चुना गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए शिखर धवन बने कप्तान

दरअसल टी-20 विश्व कप 2022 का रोमांच चरम पर है। जहां इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का दौरा करना है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया का ऐलान किया है। बता दें टी-20 सीरीज के बाद भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दी गई है।

उमरान, कुलदीप और दीपक चाहर की हुई टीम में वापसी

आपको बता दें कि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ चुने जाने के बाद युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन T20 विश्व कप 2022 के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली रोमांचक T20I सीरीज़ के लिए एक बार फिर उनको मौका दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें वनडे टीम के स्क्वॉड में भी चुना गया है। उमरान इस दौरे पर टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

इसके अलावा आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से कोहराम मचाने वाले कुलदीप सैन को भी टीम इंडिया से वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैडन कॉल आया है। वहीं दीपक चाहर की भी चोट से उभर कर टीम में वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड वनडे के लिए टीम:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

Tags: टीम इंडिया, न्यूजीलैंड दौरे, शिखर धवन,