IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम इंडिया पर छाया बाहर होने का ख़तरा, रोहित शर्मा की टोली की सेमीफइनल में होगी अग्निपरीक्षा

By Akash Ranjan On October 31st, 2022
IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम इंडिया पर छाया बाहर होने का ख़तरा, रोहित शर्मा की टोली की सेमीफइनल में होगी अग्नि परीक्षा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) में टीम इंडिया (Team India) को पहली मर्तबा हार का स्वाद चखना पड़ा। बीते रविवार 30 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच मैच में अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीता।

टी20 वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तीसरे मैच में ये पहली हार थी, लेकिन इस हार का प्रभाव भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को प्वाइंट टेबल में काफी ज्यादा हुआ हैं। साउथ अफ्रीका की टीम इस जीत के साथ भारत को पछाड़कर नंबर वन बन गई है।

टीम इंडिया पर छाया बाहर होने का ख़तरा

बीते रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी जाबाजों के सामने घुटने टेकटे हुए दिखे। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 133 रन ही बनाने में कामयाब हो पाये। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को भी थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बादजूद टीम ने जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) की इस टूर्नामेंट में ये पहली हार है। इसके बाद अब टीम को दो मुकाबले और खेलने हैं जिसमें किसी भी हाल में टीम इंडिया को जीत हासिल करना ही होगा वर्ना सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूड़ हो सकता है।

भारत की ये हार कर सकती है उन्हें सेमीफाइनल से ही बाहर

भारत की इस हार का खामियाजा उन्हें सेमीफाइनल में चुकाना पड़ सकता है। दरअसल अगर साउथ अफ्रीका अब अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाता है,तो वो पॉइंट टेबल में टॉप पर होगा,तो वहीं भारत अपने दोनों मैच जीतकर 8 अंको के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर होगा।

भारत के दूसरे स्थान पर रहने की स्थिति में टीम इंडिया का सामने न्यूजीलैंड के साथ होगा और ये सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर को खेला जा सकता है, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को सिडनी में झेल पाना भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी, वहीं मैच अगर ओवल में होता तो भारत के जीतने की सम्भावना ज्यादा होती। भारत को ओवल में खेलने के लिए अपने ग्रुप में पॉइंट टेबल को टॉप करना होगा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका,