टी20 वर्ल्ड कप में 2 और मैच जीतकर खिताब के करीब पंहुच जायेगी भारतीय टीम, अफ्रीका के खिलाफ मैच नहीं रखेगा महत्व

By Tanu Chaturvedi On October 29th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री आसान हो सकती है। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप दो में शामिल किया गया है, जिसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड, पाकिस्तान और जिंबाब्वे की टीम शामिल हैं। इससे पहले जिंबाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच बारिश की वजह से मुकाबले को रद्द किया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

इन 3 देशों को हराकर कर सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल में एंट्री

अगर टीम इंडिया (Team India) को इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है, तो फिर जिस तरह पाकिस्तान को हराकर भारत ने 2 अंक हासिल किए हैं। उसी तरह नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिंबाब्वे को हराना होगा, जिसके बाद टीम इंडिया के पास 8 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन दोनों ही टीमों को अपना रन रेट सही रखना होगा तभी जाकर यह संभव हो सकता है जिसका फायदा साफ तौर पर टीम इंडिया (Team India) को मिलेगा। इससे पहले टी20 में पाकिस्तान को हराकर भारत को 2 अंक मिले। इस मैच में विराट कोहली ने अपने अभी तक के करियर की शानदार पारी खेली।

इससे पहले 2007 में जीता था मैच

भारत ने सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप 2006 में खेला था, इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट 2005 में खेला गया था। साल 2006 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2007 में एम एस धोनी की कप्तानी में ये टी20 वर्ल्ड कप मैच जीता भी था। इस साल टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार पारी की सभी तारीफ कर रहे हैं। विराट कोहली इस बार मैच में रन बनाकर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आगे भी मैचों में शानदार पारी खेलकर भारत को जीत के कोशिश करनी होगी।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, विराट कोहली,