टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हो रहा अत्याचार! पहले मिला बासी खाना फिर अभ्यास के लिए 42 किलोमीटर दूर दिया ग्राउंड

By Akash Ranjan On October 26th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हो रहा अत्याचार! पहले मिला बासी खाना फिर अभ्यास के लिए 42 किलोमीटर दूर दिया ग्राउंड

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के अपने पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को मात देने के बाद अब 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की राह आसान करना चाहेगी। इसके लिए टीम इंडिया सिडनी पहुंच चुकी है। इस मैच से पहले खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए, लेकिन इस दौरान लंच में भारतीय खिलाड़ियों को खराब क्वालिटी वाला खाना दिया जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद फैंस भी भड़क गए हैं।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को परोसा गया बासी खाना

दरअसल, बीसीसीआई के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर न्यूज़ एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि सिडनी पहुंची टीम इंडिया (Team India) को परोसा गया खाना अच्छा नहीं था। उन्हें खाने में सिर्फ सैंडविच दिया गया था। खिलाड़ियों ने खाने की शिकायत करते हुए ICC को बताया कि उन्हें परोसा गया खाना बासी और ठंडा था।

हालाँकि, इस मामले में आईसीसी ने हैंडबुक में लिखे नियमों का हवाला देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को व्यवस्था के अनुसार ही खाना (स्नैक्स और सैंडविच) दिया गया। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के साथ हुए बुरे सलूक को लेकर बीसीसीआई ने एक्शन ले लिया है, लेकिन बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

होटल से 42 किलोमीटर दूर दिया गया अभ्यास स्थल

टीम इंडिया (Team India) इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में देखा जा सकता है कि सभी खिलाडियों ने सिडनी पहुंचकर अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। खिलाड़ी दूसरे दिन भी यानी मैच से एक दिन पहले भी अभ्यास करना चाहते थे।

लेकिन उन्हें अभ्यास के लिए ब्लैकटाउन (सिडनी के उपनगर) में अभ्यास स्थल की पेशकश की गई थी। उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि यह उस होटल से 42 किलोमीटर दूर है। क्योंकि टीम इंडिया ढेड़ घंटा जाने और ढेड़ घंटा आने में खराब नहीं करना चाहती थी, इसलिए खिलाड़ियों पहले दिन अपना कोटा पूरा कर लिया था।

भारतीय टीम है मजबूत दावेदार

टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह मजबूत नजर आ रही है। यही वजह है कि कई दिग्गजों की भविष्यवाणी में इस बार टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की हकदार मानी जा रही है। आपको बता दें कि साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से भारत को ट्रॉफी का इंतजार है जहां माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में यह ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो सकता है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारतीय टीम,