टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड सीरीज में दे रहे हैं शानदार परफॉर्मेंस, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जगह कर ली पक्की

By Tanu Chaturvedi On January 21st, 2023
भारत (शुभमन गिल)

टीम इंडिया हाल ही में न्यूजीलैंड टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 12 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो स्टार खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ये स्टार्स टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इसमें नाम शामिल है शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का।

इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 350 रनों का टारगेट दिया। न्यूजीलैंड की टीम माइकल ब्रेसवेल की खतरनाक पारी के दम पर मैच जीतने के करीब पहुंच गई थी। इस बीच मोहम्मद सिराज ने अपनी सूझबूझ से शानदार गेंदबाजी की। 10वें ओवर में 2 विकेट झटककर टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई।

वहीं, शुभमन गिल अपने फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी शुभमन गिल ने शानदार परफॉर्मेंस देकर शतक लगाया था। उन्होंने भारत के लिए 20 वनडे मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं। शुभमन गिल शानदार गेम खेल रहे हैं, उन्होंने पहले वनडे मैच में तूफानी 208 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाए हैं। अभी तक उन्होंने भारत के लिए 19 ODI मैचों में 1102 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक लगाए हैं।

जिता सकते हैं वर्ल्ड कप

टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बल्लेबाज गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बड़े दावेदार हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी भारत को वनडे वर्ल्ड कप दिला सकते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में शुभमन गिल साथ के रूप में सलामी बल्लेबाज भी हैं। टीम इंडिया ने इससे पहले कपिल देव की कप्तानी में 1983 में फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में वर्ल्ड कप जीता था।

Tags: मोहम्मद गिल, वनडे वर्ल्ड कप, शुभमन गिल,