शुभमन गिल के दोहरे शतक के पीछे है टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की कुर्बानी, फैंस ने भुला दिया उसका योगदान

By Tanu Chaturvedi On January 19th, 2023
शुभमन गिल

शुभमन गिल की न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पारी की सभी तारीफ कर रहे हैं लेकिन उनकी इस पारी के पीछे टीम इंडिया के ही एक खिलाड़ी का नाम है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम है शार्दुल ठाकुर। आइए जानते हैं, कैसे शुभमन गिल के लिए शार्दुल ने दी कुर्बानी….

शुभमन गिल हो जाते आउट

मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब शुभमन गिल आउट हो जाते, लेकिन तब उनके साथी शार्दुल ठाकुर ने अपना विकेट कुर्बान कर दिया। शायद गिल कभी जीवन में शार्दुल ठाकुर का यह कर्ज उतार पाएं। दरअसल, मैच में हुआ यूं कि 47वें ओवर में भारत का स्कोर 302 रन था और 6 विकेट गिर चुके थे। अचानक गिल और शार्दुल ठाकुर एक ही छोर पर खड़े हो गए थे। सेंटनर ने थ्रो फेंका और वह टॉम लाथम के पास पहुंचा और उन्होंने बेल्स गिरा दीं। पहले लग रहा था कि शुभमन गिल पवेलियन लौटेंगे, लेकिन शार्दुल ठाकुर वापस लौट गए। उनकी इस कुर्बानी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

 शुभमन गिल के 200 रन का वीडियो वायरल

शुभमन गिल ने अपनी पारी से शानदार जीत टीम इंडिया को दिलाई।  साथ ही अपनी पारी से 208 रनों की डबल सेंचुरी भी लगाई। इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस काफी लाइक भी कर रहे हैं। गिल के इस शॉट की सभी तारीफ कर रहे हैं, साथ ही उनकी इस पारी के पीछे शार्दुल की कुर्बानी की भी तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि गिल अब वनडे मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने टीम के साथी ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है,जिन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल और 145 दिन की उम्र में 210 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। वह घरेलू मैच में तहलका मचाकर टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेल चुके हैं।

Tags: टीम इंडिया, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल,