आईपीएल 2023 से पहले केकेआर ने चल दी सबसे बड़ी चाल, 10.75 करोड़ के शार्दुल ठाकुर को इस तरह 20 लाख में किया शामिल

By Adeeba Siddiqui On December 13th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 फिलहाल क्रिकेट की दुनिया का हॉट टॉपिक बना हुआ है. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में भी अभी बस कुछ दिनों का फैसला है. मिनी ऑक्शन के लिए 23 दिसंबर की तारीख फाइनल की गई है. इस मिनी ऑक्शन से पहले आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 900 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इन सब के बीच एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ऐसी है जिसे लेकर काफी बातें हो रही है. चलिए जानते हैं पूरे मसले को विस्तार से.

दिल्ली से शार्दुल ठाकुर को किया ट्रेड

आईपीएल 2023 के लिए एक फ्रेंचाइजी ऐसी है जिसे लेकर काफी चर्चा चल रही है. आईपीएल की जिस फ्रेंचाइजी की बात की जा रही है वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. केकेआर ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले एक बड़ा दाव खेला है. केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स से अपने अनकैप्ड खिलाड़ी अमन खान की ट्रेड करते हुए शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया है.

आईपीएल 2022 में केकेआर ने अमन खान को महज 20 लाख रुपयों में खरीदा था. वहीं आईपीएल 2022 में शार्दुक ठाकुर को दिल्ली कैपीटल्स की टीम ने 10.75 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल 2022 में शार्दुल ठाकुर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें इस साल दिल्ली ने रिलीज कर दिया है.

सीएसके के लिए किया था किफायती प्रदर्शन  शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आईपीएल में मैच विनर खिलाड़ी माना जाता है. आईपीएल 2018 और 2021 में शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम के लिए बेहद किफायती साबित हुए थे. वहीं शार्दुल ने अपने प्रदर्शन से सीएसके की जीत में अहम योगदान दिया था.

सीएसके के अलावा आईपीएल में शार्दुल ठाकुर को पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपर जिएंटस और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते देखा गया है. उन्होंने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 75 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 82 विकेट हासिल किए हैं और बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों की पारी खेली है. अब आईपीएल 2023 में शार्दुल ठाकुर अब केकेआर की तरफ से खेलते दिखेंगे.

Tags: आईपीएल 2023, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, शार्दुल ठाकुर,