टीम इंडिया को भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार के बाद UP से मिला एक और स्विंग का सरताज, जीताएगा अगला ICC ट्रॉफी

By Tanu Chaturvedi On January 10th, 2023
शिवम मावी

टीम इंडिया को इन दिनों अच्छे गेंदबाजों की जरूरत है। टीम इंडिया के कुछ गेंदबाज अच्छे हैं। घरेलू मैच में इन दिनों कई खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस से टीम इंडिया के लिए अपना टिकट क्लीयर करते हैं। इसमें नाम आ रहा है खिलाड़ी शिवम मावी का। आइए आपको बताते हैं कौन हैं शिवम मावी….

नोएडा में हुआ था जन्म

टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने वाले शिवम मावी का जन्म उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ था। शिवम मावी को बचपन से ही क्रिकेट से काफी लगाव था। वें काफी उम्र से क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने अपने स्कूल से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया। हालांकि शिवम के पिता से उनसे नाराज थे। वें चाहते थे कि उनका बेटा एक इंजीनियर या डाॅक्टर बने। लेकिन शिवम के पिता को उनके क्रिकेट कोच फूलचंद शर्मा ने बुलाया और शिवम के क्रिकेट के हुनर के बारे में बताया। शिवम के पिता यह जानकर खुश हुए और उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेट जारी रखने की अनुमति दे दी।

टीम इंडिया में मिली जगह

शिवम मावी अपने टारगेट को अचीव करने के लिए लगे रहे और उन्हें जल्द ही अंडर 14 में जगह मिल गई। इसके बाद उन्हें अंडर 19 में टीम जगह मिल गई। इसके बाद उसी साल आईपीएल में केकेआर ने उन्हें खरीदा। उन्होंने उसी साल हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में भी हिस्सा लिया।

श्रीलंका के खिलाफ किया डेब्यू

शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने पहले ही मैच में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।शिवम मावी टीम इंडिया के लिए बड़े गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आ सकते हैं।

उनके पहले टीम इंडिया के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार ने गेंदबाजी की थी। वह राज्य के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जो टीम इंडिया के लिए अच्छा गेम खेलते हैं। वह गेंद को स्विंग कराते हैं। इसको लेकर उनके बचपन से कोच रहे फूलचंद शर्मा ने बताया कि इस समय ये तेज गेंदबाज रफ्तार से ज्‍यादा अपने स्विंग पर ध्‍यान दे रहा है। इस समय वह 140 से 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। शिवम गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखता है।

 

Tags: प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी,