गर्लफ्रेंड से धोखा मिलने के बाद Shane Watson ने इस हसीना से रचाई थी शादी, जाने ‘गोल्डन कपल’ की लव स्टोरी

By Deepansha kasaudhan On March 3rd, 2023
shane watson

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) अक्सर अपनी प्रोफेश्नल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है। लेकिन आज हम आपको शेन वॉटसन (Shane Watson) की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे है। शेन वॉटसन (Shane Watson) की प्रेम कहानी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। वॉटसन और उनकी पत्नी ली वॉटसन को ऑस्ट्रेलिया का ‘गोल्डन कपल’ भी कहा जाता है। आइए जानते हैं वॉटसन (Shane Watson) और ली की प्रेम कहानी के बारे में।

शेन वॉट्सन को मिला था धोखा

पहले प्यार में धोखा मिलने के बाद शेन वॉट्सन ने ली के साथ शादी रचाई और आज एक खुशहाल शादी शुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे है। शेन वॉट्सन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के वंडर बॉय थे, उनकी शानदार बैटिंग ने क्रिकेट के मैदान में तहलका मचा दिया था। हालांकि उस वक्त शेन का दिल टूटा था। शेन वॉट्सन​ की गर्लफ्रेंड ने उनको छोड़ दिया था और किसी और को डेट कर रही थी।

इस हसीना से शेन वॉट्सन ने रचाई शादी

उन्हीं दिनों ली फॉक्स स्पोर्ट्स चैनल पर फुटबॉल का एक चर्चित प्रोग्राम प्रेजेंट करती थी। इसके अलावा ली स्पोर्ट इवेंट को भी करती थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में ली के सबसे ख़ास दोस्त थे ब्रेट ली। उन्होंने ली को शेन से मिलवाया था। पहली बार मुलाकाम के बाद ही दोनों ने एक दूसरे के साथ डेटिंग शुरू कर दी।

ली और शेन एक दूसरे के प्यार में डूबने लगे थे। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में किसी को नहीं बताया और चुपके चुपके डेट कर रहे थे। ली और शेन अपने रिश्ते को समय देना चाहते थे। हालांकि एक समय बाद दोनों को लगा कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है। ली को शेन प्यारे और संवेदनशील लगे। ली और शेन साल 2006 में एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद चार साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी रचा ली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shane Watson (@srwatson33)

शेन वॉटसन ने वर्ल्ड कप से पहले चुन ली अपनी टॉप-5, रोहित-कोहली को बाहर कर इस एकलौते भारतीय खिलाड़ी ने बनाई जगह

LLC, BK vs ICAP: रॉस टेलर और इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों के आगे औंधे मुंह गिरी भीलवाड़ा किंग्स, गौतम गंभीर ने 104 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी की नाम

ली और शेन ने आस्ट्रेलिया के शानदार होटल में शादी रचाई। जिसमे सिर्फ उनके परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए। शेन की पत्नी बेहद खूबसूरत है और वो अपनी शादी शुदा लाइफ में काफी खुश है।

LLC, BK vs ICAP: इंडिया कैपिटल्स ने रॉस टेलर की धमाकेदार बल्लेबाजी से भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से ध्वस्त कर कटवाया फाइनल का टिकट

Tags: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, फॉक्स स्पोर्ट्स चैनल, शेन वॉट्सन,