LLC, BK vs ICAP: इंडिया कैपिटल्स ने रॉस टेलर की धमाकेदार बल्लेबाजी से भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से ध्वस्त कर कटवाया फाइनल का टिकट

By Twinkle Chaturvedi On October 2nd, 2022
LLC, BK vs ICAP: इंडिया कैपिटल्स ने रॉस टेलर की धमाकेदार बल्लेबाजी से भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से ध्वस्त कर कटवाया फाइनल का टिकट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LEGENDS LEAGUE CRICKET) 2022 का क्वालिफायर मुकाबला आज 2 अक्टूबर को भीलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS)  और इंडिया कैपिटल्स (INDIA CAPITALS)  के बीच जोधपुर (JODHPUR) में खेला जा रहा था। भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान (IRFAN PATHAN) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने शेन वॉट्सन (SHANE WATSON) के 65 रन और युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) के 48 रनों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। जिसे इंडिया कैपिटल्स ने रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) के 84 रनों से हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में एंट्री मार ली हैं।

युसूफ पठान और शेन वॉट्सन का चला जादू

भीलवाड़ा किंग्स आज पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार नजर आई। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज विलियम पॉर्टरफिल्ड (WILLAIAM PORTERFIELD) ने 37 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। विलियम और तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शेन वॉट्सन (SHANE WATSON) के बीच आज हमें शानदार साझेदारी भी देखने को मिली।

दोनों के बीच 116 रनों की विशाल साझेदारी दूसरे विकेट के लिए हुई। शेन वॉट्सन ने आज 39 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। जिसके बाद हमें राजेश बिश्नोई और युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) का जादू एक बार फिर देखने को मिला।

युसूफ पठान ने 24 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन और राजेश बिश्नोई (RAJESH BISHNOI) ने महज 11 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए जिसके चलते भीलवाड़ा किंग्स 20 ओवर में 226 के स्कोर पर पहुंची।

रॉस टेलर ने इंडिया कैपिटल्स को पहुंचाया फाइनल में

226 रनों के लक्ष्य का पीछा करना इंडिया कैपिटल्स के लिए आसान बिलकुल नहीं रहने वाला था क्योंकि भीलवाड़ा किंग्स में एक से एक धुरंधर गेदंबाज थे। लेकिन पर टीम ने अंत में 4 विकटों से जीत दर्ज कर शानदार रन चेज करती हुई नजर आयी। इंडिया कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी जल्दी टूटती हुई नजर आयी। महज 6 रन के स्कोर पर कप्तान गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) आऊट हो गए।

उसके बाद 31 रन के स्कोर पर दूसरे ओपनर ड्वेन स्मिथ (DWAYNE SMITH)  भी 24 रन बनाकर आऊट होते दिखे। भीलवाड़ा किंग्स ऐसी शुरूआत से अच्छे पोजिशिन में थी। लेकिन फिर रॉस टेलर की बल्लेबाजी ने सबको चारों खाने चित कर दिया।

रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) ने आज 39 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 84 रनों की अविश्ववसनीय पारी खेली। उसके बाद एश्ले नर्स (ASHLE NURSE) ने भी अपने शानदार 60 रनों की मदद से टीम को जीत दर्ज कराने वाली पारी खेली। इंडिया कैपिटल्स ने 19.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज कर ली हैं।

Tags: इंडिया कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स, रॉस टेलर, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022,