LLC, BK vs ICAP: रॉस टेलर और इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों के आगे औंधे मुंह गिरी भीलवाड़ा किंग्स, गौतम गंभीर ने 104 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी की नाम

By Twinkle Chaturvedi On October 5th, 2022
LLC, BK vs ICAP: रॉस टेलर और इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों के आगे औंधे मुंह गिरी भीलवाड़ा किंग्स, गौतम गंभीर ने 104 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी की नाम

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LEGENDS LEAGUE CRICKET) 2022 चार टीमों के बीच शुरू हुआ था। लीजेंड्स के खेल में इंडिया कैपिटल्स (INDIA CAPITALS) और भीलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS) ने सबको पछाड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज 5 अक्टूबर को सवई मानसिंह स्टेडियम जयपुर (SAWAI MANSINGH STADIUM JAIPUR) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा था।

भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान (IRFAN PATHAN) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारने के बाद भी इंडिया कैपिटल्स की टीम का शानदार अंदाज देखने को मिला। इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) के 82 रनों के चलते 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बोर्ड पर लगाए थे। भीलवाड़ा किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 107 रन ही बनाकर ऑलआऊट हो गयी। इंडिया कैपिटल्स ने 104 रनों से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं।

भीलवाड़ा किंग्स ने 21 रन के स्कोर पर 4 बल्लेबाजों को बनाया था निशाना

भीलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS) पहले गेंदबाजी करते हुए शुरूआत में शानदार नजर आई। टीम ने मात्र 4.3 ओवरों के अंदर 4 बल्लेबाजों को निशाना बना लिया था। इंडिया कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी आज पिर फ्लॉप प्रदर्शन करती हुई नजर आयी। गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) 8 रन और ड्वेन स्मिथ (DWAYNE SMITH) 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

जिससे इंडिया कैपिटल्स मुसिबत में आ गई थी। उसके बाद हैमिल्टन मस्कजादा (HAMILTON MASAKZADA) 1 और दानिश रामदीन (DENESH RAMDIN) शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 21 रन के स्कोर पर ही इंडिया कैपिटल्स के 4 बल्लेबाजों पवेलियन लौट चुके थे।

जिसका सारा श्रेय भीलवाड़ा किंग्स के गेंदबाज मोंटी पनेसर (MONTY PANESAR) और राहुल शर्मा (RAHUL SHARMA) को जाता हैं। मोंटी पनेसर ने आज 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। राहुल शर्मा ने आज 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

रॉस टेलर ने इंडिया कैपिटल्स के लिए खेली करिश्माई पारी

21 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर इंडिया कैपिटल्स (INDIA CAPITALS) काफी ज्यादा परेशानी में आ गई थी। लेकिन फिर पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) ने अपनी टीम की किस्मत ही पलट दी। रॉस टेलर ने आज 41 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन (MITCHELL JOHNSON) के बीच आज 126 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने इंडिया कैपिटल्स को फ्रंट फुट पर धकेल दिया। जॉनसन ने आज 35 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्को की मदद से 62 रन बनाए।

रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन की शानदार पारी के बाद एश्ले नर्स (ASHLEY NURSE) ने आज 19 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन की नाबाद पारी से टीम को अच्छा फिनिश दिया। इन तीनों बल्लेबाजों के कमाल के चलते इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बोर्ड पर लगा दिए।

इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों ने भीलवाड़ा किंग्स को उंगलियो पर नचाया

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करना भीलवाड़ा किंग्स के लिए आसान बिल्कुल भी नहीं रहने वाला था। और इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से उसे और भी ज्यादा मुश्किल बना दिया। भीलवाड़ा किंग्स की ओपनिंग जोड़ी तीसरे ओवर में 8 रन के स्कोर पर ही टूट गई। ओपनिंग बल्लेबाज वेन विक (VAN WYK) 5 रन और विलियम पोर्टरफील्ड (WILLIAM PORTERFIELD) 12 रन के स्कोर पर आऊट हो गए।

शेन वॉटसन (SHANE WATSON) 27 रन के स्कोर पर मिचेल जॉनसन और दानिश रामदीन के हाथों रन आऊट हो गए। युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) फाइनल मुकाबले में अपना कमाल नहीं दिखा पाए। वह महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भीलवाड़ा किंग्स की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

कप्तान इरफान पठान (IRFAN PATHAN) भी 2 रन बनाकर पंकज सिंह के हाथों आऊट हो गए। उसके बाद क्रिज पर आए बाकी बल्लेबाजों कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।  इंडिया कैपिटल्स के गेदंबाजों के टीम एफर्ट के चलते आज इंडिया कैपिटल्स ने फाइनल में 104 रनों से भीलवाड़ा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं।

 

Tags: इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स, इरफ़ान पठान, गौतम गंभीर, रॉस टेलर, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022,