LLC 2022 IND CAP vs MT: रोमांचक मैच में मणिपाल टिगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया, रिकार्डो पॉवेल ने खेली 96 रनो की तूफानी पारी

By Akash Ranjan On October 1st, 2022
LLC 2022 IND CAP vs MT: रोमांचक मैच में मणिपाल टिगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया, रिकार्डो पॉवेल ने खेली 96 रनो की तूफानी पारी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में आज यानी शनिवार 1 अक्टूबर को इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टिगर्स (IND CAP vs MT) की मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला गया। इस मैच में मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये। जिसके जवाब में मणिपाल टाइगर्स ने 20ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना कर मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

इंडिया कैपिटल्स की पारी, 20ओवर में 183-2

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करनी उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत ख़राब रही सलामी बल्लेबाज़ सोलोमन मायर 3 गेंद खेल कर ही रिटायर हर्ट हो गए। इसके बाद हैमिल्टन मसाकाद्जा का साथ देने आये दिनेश रामदीन। दोनों ने मिल कर इंडिया कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने आते साथ ही ताबड़तोड़ खेलना शुरू कर दिया। लिहाजन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली।

हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 35 गेंदों पर तूफानी 60 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 8 चौके लगाए। इसके बाद दिनेश रामदीन ने भी 51 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन बनाये। इनकी पारी में 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान रॉस टेलर ने भी आते साथ रंग में शामिल हो गए और तूफानी 31 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, जिससे अंत में 20 ओवर में इंडिया कैपिटल्स 183 रन बनाने में कामयाब रही।

मणिपाल टाइगर्स की पारी, 186/7

184 रनो का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ तातेंडा ताइबू पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये मोहम्मद कैफ। मोहम्मद कैफ ने आते साथ ही पारी को सँभालने की कोशिश की और दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रिकार्डो पॉवेल को स्ट्राइक देने की कोशिश की। दोनों ने मिल कर मणिपाल टाइगर्स की पारी को 50 रनो के पार पहुंचाया।

लेकिन मोहम्मद कैफ अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे और 31 गेंदों पर 25 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये कोरी एंडरसन। कोरी एंडरसन ने आते साथ से तूफानी बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ने मिल कर टीम का स्कोर 150 रनो के पार पंहुचा दिया।

लेकिन कोरी एंडरसन 21 गेंदों पर 39 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद रिकार्डो पॉवेल भी आउट हो गए। लेकिन रिकार्डो पॉवेल ने आउट होने से पहले मणिपाल टाइगर्स को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा कर दिया। पॉवेल ने 52 गेंदों पर शानदार 96 रनो की पारी खेली।

LLC 2022 IND CAP vs MT: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

मणिपाल टाइगर्स (प्लेइंग इलेवन): तातेंडा ताइबू (डब्ल्यू), रिकार्डो पॉवेल, मोहम्मद कैफ, कोरी एंडरसन, हरभजन सिंह (सी), शिवकांत शुक्ला, रविकांत शुक्ला, ब्रेट ली, दिलहारा फर्नांडो, रयान जे साइडबॉटम, मुथैया मुरलीधरन

इंडिया कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): सोलोमन मायर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रॉस टेलर (सी), एशले नर्स, दिनेश रामदीन (डब्ल्यू), जॉन मूनी, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, प्रोस्पर उत्सेया, रजत भाटिया, दिशांत याज्ञनिक

Tags: इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स, लीजेंड्स लीग क्रिकेट,