BAN vs IND: शर्मनाक हार के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने इन खिलाड़ियो को ठहराया जिम्मेदार, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा

By Tanu Chaturvedi On December 25th, 2022
शाकिब अल हसन

टीम इंडिया के साथ सीरीज में हार के बाद टीम बांग्लादेश के कप्तान बौखलाए हुए नजर आए। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच के बाद दिए इंटरव्यू में अपने ही देश के खिलाड़ियों को लेकर भड़ास निकाली है। बांग्लादेश को टीम इंडिया ने कड़ी मात देकर पछाड़ दिया है।

हार के बाद बोले कप्तान शाकिब अल हसन

सीरीज खत्म होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इंटरव्यू के लिए सामने आए। पोस्ट मैच प्रजन्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए शाकिब अल हसन ने कहा कि

“सबने अपना-अपना योगदान दिया। हमें पता था कि मीरपुर में हमें मैच जीतने का मौका मिल सकता है। मैच बिल्कुल वैसा ही रहा जैसा फैंस और दर्शक देखना पसंद करते हैं। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत की जीत का श्रेय अश्विन और अय्यर को जाता है। उन दोनों ने दबाव को समझा और अच्छी साझेदारी की।

हमारे पास खेलने के लिए करीब 70 रन थे, बस एक विकेट की जरूरत थी। हम कई कारण ढूंढते हैं हारने की, लेकिन हमने जिस तरह से उन्हें टक्कर दी वो कमाल की थी। ये (हरफनमौला कौशल) मेरा काम है, दुर्भाग्य से आखिरी मैच में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सका। उम्मीद है हम अगले साल अच्छा कमबैक करेंगे।”

ऐसा रहा है बांग्लादेश का इंडिया के साथ टेस्ट क्रिकेट

दरअसल, बांग्लादेश की टीम टेस्ट क्रिकेट में अब तक टीम इंडिया को मात नहीं दे सकी है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 10 मैच जीते हैं। इसके अलावा दो मैच ड्रॉ हुए हैं। वहीं, इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 188 रन से जीत हासिल की और दूसरे मुकाबले में 3 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी। बांग्लादेश भले ही ये सीरीज हार गई, पर टीम ने भारतीय खिलाड़ियों को बराबरी की टक्कर दी है। टीम बांग्लादेश ये सीरीज हारने के साथ ही चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई है।

Tags: भारत बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, शाकिब अल हसन,