IND vs BAN: क्लीनस्वीप के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में बढ़ा भारत का दबदबा, जानिए किस नंबर पर पंहुच गई टीम इंडिया

By Tanu Chaturvedi On December 25th, 2022
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (सरफराज खान)

बांग्लादेश बनाम भारत (BAN vs IND) के साथ मैच में सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल (WTC Points Table) में टीम इंडिया ने बड़ा बदलाव किया है। टीम सीरीज जीतने के साथ ही फाइनल की रेस में बहुत आगे बढ़ गई है। भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर नजर आ रही है।

क्या कह रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल के आंकड़े

सीरीज में जीत हासिल करने पर टीमों को उनके प्वाइंट्स के हिसाब से रैंकिंग दी जाती है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने जीत के साथ ही अपने 99 प्वाइंट्स और 58.93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरें नंबर पर आ गई है। ये प्रतिशत पहले 52.08 थे। वहीं, पहले नंबर पर आने वाली टीम बनी है, ऑस्ट्रेलिया। इस प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के 76.92 प्रतिशत अंक हैं। वहीं बांग्लादेश सीरीज हार कर अब टीम 16 पॉइंट्स और 11.11 जीत प्रतिशत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुकी है।

ये टीमें खेलेंगी फाइनल मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में अब सिर्फ भारत, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की फाइनल की रेस में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया इस टेबल में 76.92 प्रतिशत के साथ लीड कर रही है। वहीं, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, इंडिया के इस टेबल में 58.93 प्रतिशत अंक हैं। इसके बाद नंबर तीन पर 54.55 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम भी टीम इंडिया के लिए काफी टक्कर नज़र आ रही है। वही पर श्रीलंका के पास 53.33 पॉइंट्स प्रतिशत है जिसके चलते टीम चौथे स्थान पर नज़र आती है।

इस रेस में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान की टीम भी चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के साथ सीरीज हार कर रेस से बाहर हुई है। टीम इंडिया ने चैंपियनशिप में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है, बांग्लादेश सीरीज के साथ मैच में टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है।

Tags: टीम इंडिया, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, बांग्लादेश सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,