IND vs BAN: अश्विन-अय्यर ने इतिहास रचते हुए टीम इंडिया की बचाई इज्जत, 3 विकेट से दूसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीता भारत

By Tanu Chaturvedi On December 25th, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (BAN vs IND) सीरीज का दूसरा मैच आज सुबह यानि 25 दिसंबर को खत्म हुआ। यह मैच बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शाकिब अल हसन ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की कमान संभाली थी। आज फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश टीम को टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार मैच जिताऊ पारी खेली।

इस मैच में पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया 314 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच के चौथे रविवार को 145 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने हासिल किया। भारत ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे। चौथे दिन 100 रनों का टारगेट पूरा करना था, इसके बाद टीम इंडिया ने दो टेस्ट की सीरीज अपने नाम कर ली।

ऐसा रहा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की ओर से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज जयदेव उनादकट रहे। बांग्लादेश सीरीज में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी। दोनों ने टीम को जिताने के लिए 50 रनों की शानदार पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 42 रन तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 29 रन बनाकर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.

इससे पहले इसी मुकाबले की पहली पारी में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत के करीब लाया था। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 87 रन और ऋषभ पंत ने 93 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी। बांग्लादेश सीरीज में उनके देश के खिलाड़ियों ने भी गेंदबाजी का अच्छा परफॉर्मेंस दिया। बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर तीन विकेट लिए।

टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया थी भारी

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश सीरीज के पहले मैच में भी शानदार जीत हासिल की थी। बांग्लादेश को भारतीय टीम ने 188 रनों से मात देकर सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था। टीम इंडिया की ओर से इस मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट अपने नाम करके मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उन्हें दूसरी मैच से बाहर कर जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया। भारत के खिलाड़ी शुभमन गिल और पुजारा ने इस दौरान शतक की साझेदारी की, जिसके बाद इतने बड़े अंतर से टीम को जीत का ताज मिला था।

Tags: भारत बनाम बांग्लादेश, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर,