IND vs BAN, SECOND TEST, STAT: मुकाबले में बने 20 बहुत बड़े रिकॉर्ड्स, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On December 25th, 2022
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जिसमें शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 227 रन तो वहीं दूसरी पारी में 231 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में 314 रन जोड़े तो दूसरी पारी में 145 रन बनाने के लिए 7 विकेट गंवा दिया. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 3 विकेट से मैच जीत लिया. इस मुकाबले में कुल 20 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है.

मुकाबले में बने 20 बड़े रिकॉर्ड, ऋषभ पंत और अश्विन ने रच दिया इतिहास

1. जयदेव उनादकट ने 12 साल और 2 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. जो कि भारत की ओर से दूसरा सबसे लंबे अंतराल के बाद कमबैक है.

2. 2 टेस्ट मैचों के बीच सबसे ज्यादा मुकाबलो का अंतराल (118 टेस्ट मैच) का रिकॉर्ड के मामले भी वहां दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

3. केएल राहुल ने लिटन दास के कैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी 100 कैच पूरे कर लिए.

4.मोमिनुल हक ने 84 रनों की पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाया.

5. नजमुल हसन शंटो ने 24 रन की पारी के दौरान टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

6.भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस मैच में श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेलकर अपने नाम 11 पारियों में एक शतक और छह टेस्ट अर्धशतक शामिल कर लिया.

7. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह टीम इंडिया के आठवें खिलाड़ी और दुनिया के 55 वें बल्लेबाज है.

8. ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद विश्व के सभी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा है.

9. ऋषभ पंत टीम इंडिया के वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे मुकाबले में उन्होंने 46 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

10. ऋषभ पंत के साथ यह छठी बार संजोग हुआ कि उन्हें टेस्ट में 93 रन पर आउट होना पडा़.

11. ऋषभ पंत के नाम इस साल भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन हैं.

12.रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने और 400
विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 88 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

13. भारतीय विकेटकीपर द्वारा 1 वर्ष में अभी तक सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
साल 2008 में महेंद्र सिंह धोनी-6
2021 में ऋषभ पंत-6
2022 में ऋषभ पंत-6

14.जाकिर हसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.

15. लिटन दास ने टेस्ट करियर का अपने 15वां अर्धशतक जड़ा है.

16. विराट कोहली दूसरी बार अपने करियर में लगातार 10 पारियों में अर्धशतक लगाने में फेल हुए हैं.

17. विराट कोहली का एक कैलेंडर ईयर में सबसे कम बल्लेबाजी औसत
2020 में 19.33
2011 में 22.44 (पदार्पण वर्ष)
2022 में 26.50
2021 में 28.21
2012 और 2019 के बीच लगातार आठ वर्षों में उनका औसत 40+ रहा है.

18. भारत और बांग्लादेश के बीच पहली बार टेस्ट सीरीज में दोनों मुकाबले 5वें दिन तक गए हैं.

19. मेंहदी हसन मिराज ने टेस्ट करियर में 9वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है.

20. भारत के लिए चौथी पारी में सबसे बड़ी 8वीं विकेट की साझेदारी
74 एल अमर सिंह – लाल सिंह बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1932 (पहला टेस्ट)
71 * श्रेयस अय्यर – रविचंद्रन अश्विन बनाम बान मीरपुर 2022
70 कपिल देव – एल शिवरामकृष्णन बनाम एसएल कोलंबो 1985

 

Tags: ऋषभ पंत, भारत बनाम बांग्लादेश, रविचंद्रन अश्विन,