सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कैसे करेंगे लय में वापसी 

By Shadab Ahmad On April 29th, 2022
सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कैसे करेंगे लय में वापसी 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (SAURAV GANGULY) ने भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की तुलना की है। बता दें कि आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में दोनों बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म हैं। दोनों बल्लेबाजों के बल्ले खामोश है।

विराट कोहली ने 128 तो रोहित शर्मा ने बनाए है 153 रन

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में स्टार खिलाड़ी अपना जलवा नहीं बिखेर पा रहे हैं। अब तक विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने 9 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं। सिर्फ एक पारी में विराट कोहली ने 48 रन बनाए हैं। यही हाल मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का भी है। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 153 रन बनाए हैं। वो भी अब तक कोई अर्द्धशतकीय पारी नहीं खेल सके हैं। इसपर एक सवाल के जवाब में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (SAURAV GANGULY)ने कहा है कि

” जो हाल विराट कोहली का है वहीं हाल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का है। वो भी रनों से संघर्ष कर रहे हैं। वो अब तक अपनी टीम को एक भी मैच में जीत नहीं दिला पाए हैं। रोहित का फार्म में न होना मुंबई की हार का मुख्य कारण है।”

सौरव गांगुली ने कहा कि जल्द वापसी करेंगे विराट

सौरव गांगुली (SAURAV GANGULY) ने एक मीडिया चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि

“दोनों महान बल्लेबाज हैं। दोनों जल्द वापसी करेंगें और रन बनाना शुरु करेंगे। मुझे पता नहीं कि विराट कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि जल्द वो फार्म में आएंगे और रन बनाना शुरु करेंगें। वो शानदार खिलाड़ी हैं। “

उन्होंने कहा कि

“10 टीमों में कोई भी जीत सकती है। हर कोई अच्छा खेल रहा है। दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सपुर जायंट्स अच्छा कर रही हैं। उमरान मलिक ने सबका ध्यान खींचा है। उमेश यादव और मो. खलील का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि उमरान मलिक लीग में अब तक सबसे अलग साबित हुए हैं।”

Tags: आईपीएल 2022, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सौरव गांगुली,