IND vs SL: रोहित शर्मा ने पुराने अंदाज में जड़ दिया ऐसा छक्का की ताली बजाने पर मजबूर हुए किंग कोहली, वीडियो हो गया वायरल

By Tanu Chaturvedi On January 10th, 2023
रोहित शर्मा

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज का पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस श्रीलंका टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी दमदार रही और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 100 से भी ज्यादा रनों की साझेदारी की है।

कप्तान रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही श्रीलंका की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। रोहित शर्मा ने सातवें ओवर में शानदार छक्का लगा दिया। रोहित ने सर पर चढ़ती गेंद पर एक शानदार पुल शॉट खेला। रोहित ने छक्का लगाकर फिलहाल अर्धशतक पूरा कर लिया है। सभी फैंस को और टीम को ये उम्मीद होगी की वे शतक भी जड़ देंगे। उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुछ ऐसी है प्लेइंग इलेवन

इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपने चहेते खिलाड़ियों को वापस फॉर्म में देखना चाहेंगे। श्रीलंका सीरीज दोनों ही टीमों की ओर से दो खिलाड़ी मैदान में दिखाई दे रहे हैं आइए उनके बारे में भी जान लेते हैं कि कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

भारत : रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका : पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

ऐसा रहा है अब तक का रिकॉर्ड

श्रीलंका के साथ भारत ने अब तक 162 मुकाबले खेले हैं। श्रीलंका टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 93 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं, श्रीलंका टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। इसके अलावा 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं और एक मैच टाई हुआ है। इस मैच से पहले टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया की जीत हुई थी।

Tags: रोहित शर्मा, श्रीलंका सीरीज,