रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी ने इस जांबाज़ खिलाड़ी को रखा हैं बेंच पर बिठा, अब तक भारत को नहीं हरवाया हैं एक भी मैच

By Twinkle Chaturvedi On August 30th, 2022
रोहित शर्मा

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का आगाज भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने पाकिस्तान (PAKISTAN) के खिलाफ हुंकार भरते हुए की हैं। पाकिस्तान को पहले मैच में 5 विकेट से शिकस्त देकर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की टीम ने अपनी मंशा साफ करते हुए अपने आप को स्थापित किया हैं। अब भारतीय टीम हांग-कांग (HONG-KONG) को अगले मैच में हराकर टॉप-4 में जगह पक्की करने के लिए तैयारी करते हुए नजर आ रही हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) और कप्तान रोहित शर्मा की टीम सिलेक्शन को लेकर भारतीय फैंस ने पहले मैच में कई सवाल उठाए थे। इन्हीं सेलेक्शन में एक भारतीय खिलाड़ी का प्लेइंग 11 में शामिल ना होना भी हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को नहीं दी प्लेइंग 11 में जगह

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 को लेकर भारतीय फैंस थोड़े नाखुश नजर आए थे। ऋषभ पंत (RISHABH PANT) का बाहर रहना और आवेश खान (AVESH KHAN) का टीम में होना, फैंस को गवारा नहीं हुआ था। इन सबके अलावा भारतीय जांबाज खिलाड़ी दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA)  को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी।

दीपक हुड्डा टी20 फॉर्मेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी की झलक दिखा चुके हैं। इसी साल खेले गए आयरलैंड दौरे में उन्होने शतकीय पारी खेल सारी लाइमलाइट लूटी थी। दीपक हाल ही में एशिया कप से पहले खेले गए जिम्बाब्वे दौरे में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा थे।

लेकिन दीपक को एशिया कप के प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। जिससे उनके फैंस को झटका लगा हैं। कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID)  और कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के लिए टीम में खिलाड़ियों को फिट बिठाने का बहुत मुश्किल काम हैं। जिस चक्कर में दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पायी।

दीपक हुड्डा के टीम में रहते हुए भारत ने नहीं हारा हैं एक भी मैच

आपको दीपक हुड्डा के टीम में होने की सबसे अच्छी बताए तो वो ये हैं कि दीपक हुड्डा के प्लेइंग 11 का हिस्सा रहते हुए भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी हैं। दीपक हुड्डा शानदार बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वेस्टइंडीज दौरे में हमने उनकी शानदार गेंदबाजी का लुत्फ भी बखूबी उठाया हैं। लेकिन दीपक की जगह टीम में मुश्किल इसलिए भी नजर आ रही हैं।

क्योंकि हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) और रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) जैसे खिलाड़ी इस वक्त टीम के लिए खेलते हुए शानदार नजर आ रहे हैं। अगर भारत को जब तक शानदार रिजल्ट मिल रहे हैं। तब तक राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा शायद ही बदलाव करते नजर आएंगे। लेकिन दीपक से यही उम्मीद रहेगी की अगर उन्हें मौका मिले तो वो पूरी तरह उसमें खड़े उतरते हुए नजर आए।

Tags: दीपक हुड्डा, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,