रोहित शर्मा और केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल करियर अब लगभग खत्म, इन 2 खिलाड़ियो को मिली उनकी जगह

By Tanu Chaturvedi On December 29th, 2022
केएल राहुल और रोहित शर्मा (बीसीसीआई)

रोहित शर्मा और केएल राहुल की श्रीलंका सीरीज में जगह को लेकर डिमोशन किया गया। ये दोनों खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। फैंस का मानना है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनकी आलोचना होने लगी।

केएल राहुल हुए सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा और केएल राहुल पिछले कुछ समय से अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आए हैं। राहुल टेस्ट सीरीज में बेहतरीन खेल नहीं दिखा पाए। केएल राहुल इस सीरीज से बाहर हैं। ऐसी खबरें हैं कि केएल राहुल को आथिया शेट्टी से शादी करनी है। वहीं, कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर काफी असर दिखा है। दोनों की सलामी जोड़ी फ्लॉप रही है। इसके बाद टीम इंडिया ने युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है।

ये दो खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज

भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया गया है। ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में डबल सेंचुरी लगाई थी और भारतीय टीम में ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली थी। अगर ईशान किशन, शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हैं, तो लेफ्ट राइट काम्बिनेशन बन जाएगा, जिससे विरोधी गेंदबाजों को बॉलिंग करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसा रहा है किशन का करियर

ईशान किशन ने करियर में कुल 21 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 10 वनडे मैचों में 477 रन जड़े हैं। 23 साल का ये खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस हैं। IPL 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने दम पर खिताब दिलाया था। गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन और 15 वनडे मैचों में 687 रन बनाए हैं।

Tags: ईशान किशन, टीम इंडिया, रोहित शर्मा, शुभमन गिल,