IND vs SL: सीरीज में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा होंगे कप्तान, जानें केएल राहुल और विराट कोहली को क्यों किया गया बाहर

By Tanu Chaturvedi On December 28th, 2022
हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया को नए साल यानि 2023 में श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान चेतन शर्मा की चयनसमिति ने ही किया है। इस व्हाइट बॉल सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सीरीज से पहले कई खिलाड़ियों का कद बढ़ा है, तो कईयों टीम में रौंद दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं, टीम इंडिया के इन्हीं खिलाड़ियों पर…

जानें कौन हैं टीम के कप्तान

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में टी20 सीरीज के लिए कप्तानी की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज को संभालेंगे। वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में शिवम मावी और मुकेश कुमार को टी20 टीम में जगह दी गई है।

सीरीज में ऐसा है राहुल और शिखर का हाल

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल आथिया शेट्टी के साथ ब्याह रचाने वाले हैं, इसी के चलते वो इस सीरीज से बाहर रहेंगे। वहीं, शिखर धवन के हाथ से कप्तानी कमान छीन ली गई है। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए नवंबर में न्यूजीलैंड सीरीज में वनडे सीरीज की कप्तानी की थी, जिसमें वह फ्लॉप नजर आए थे।

ये खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर

ऋषभ पंत को व्हाइट बॉल टीम से ड्रॉप किया गया है. सेलेक्शन के बाद आई एक रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें इंजरी है और जल्दी ही NCA में उन्हें रिपोर्ट करना है। भुवनेश्वर कुमार जो कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हैं, उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। वहीं, रवींद्र जडेजा और बुमराह अभी भी अनफिट हैं. उनके अलावा दीपक चाहर भी इंजर्ड हैं, जिसके चलते इन सबके नाम पर विचार नहीं किया गया। विराट कोहली को भारत की टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि उन्होंने फिर से छुट्टी की मांग की है।

कुछ ऐसी है श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टी20 सीरीज – हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे सीरीज –  रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Tags: टीम इंडिया, टीम इंडिया बनाम श्रीलंका, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,