रोहित शर्मा और केएल राहुल से ज्यादा दमदार फॉर्म में चल रहे ये 2 युवा बल्लेबाज, जल्द बनेंगे भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार

By Adeeba Siddiqui On December 18th, 2022
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. सलामी जोड़ियों जहां पारी की शुरुवात अच्छी करते हुए टीम का भार कम करती हैं मगर भारतीय टीम में इसका उल्टा नजारा था. भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज के एल राहुल की रही थी और दोनो ने करीबन हर मैच में टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मुसीबतों को बढ़ावा दिया था.

इसी के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल को टीम से बाहर करने की गुहार लगाई जाने लगे थी. ऐसे मैं चलिए जानते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में जो युवा बल्लेबाज हैं मगर भारत को अच्छी शुरुवात देने के लिए सक्षम हैं.

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जगह लेंगे ये 2 खिलाड़ी

इस सूची में पहला नाम भारतीय धाकड़ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है. ऋतुराज फिलहाल अपना दमखम भारत के घरेलू मुकाबलों में दिखाते आए हैं. ऋतुराज आईपीएल में भी सीएसके की ओर से खेलते हुए अपना दमदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं. ऋतुराज अपने धमाकेदार शॉर्ट्स से अच्छे अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हैं और इसी से लाखों लोग उनके दीवाने हैं. भारत की घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में साल 2021 में ऋतुराज का बेमिसाल प्रदर्शन देखने को मिला था जहां उन्होंने 3 शतकीय पारी खेली थी.

वहीं ऋतुराज भारत के लिए टी20 और वनडे डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि भारतीय टीम में शामिल होने के जितने भी मौके उन्हें मिले हैं उनमें उन्होंने कुछ खास तो नहीं किया है मगर उनके हालिया प्रदर्शन की देखते हुए कयास हैं की वो जल्द एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी बन कर उभरेंगे और टीम के लिए अच्छे सलामी बल्लेबाज की भी भूमिका निभा सकेंगे. रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी ले सकते हैं.

इस सूची में दुसरा नाम भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीसन का है. नारायण घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं. भारत में हाल में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण अपना दमखम दिखा रहे हैं और सबको खूब प्रभावित कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, उन्होंने 277 रनों की पारी खेली है. उनके घातक प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने इस मुकाबले में 506 रनों का शानदार और मजबूत स्कोर अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाया था.

नारायण ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 38 मैचों में 1261 रन जड़े हैं जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं. वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 43 मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 2082 रन निकले हैं और इसमें 8 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. नारायण का ये घातक फॉर्म उन्हें जल्द भारतीय टीम।जगह दिलाएगा और वो कप्तान रोहित शर्मा और अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को कांटे की टक्कर देते दिखेंगे.

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, नारायण जगदीशन, रोहित शर्मा,