टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इन 11 फ्लॉप खिलाड़ियों ने बिगाड़ा हैं बना बनाया काम, शानदार होते तो आज इनकी टीम होती चैंपियन

By Twinkle Chaturvedi On November 15th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं, इंग्लैंड (ENGLAND)  ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को 5 विकटों से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की हैं। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कुछ खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने क्रिकेट को नई ऊंचाईयां दी तो वहीं कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन क्रिकेट फैंस का सिरदर्द बन गया। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के चलते टीम को खामियाजा भुगतना भी पड़ा हैं। आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2022 की फ्लॉप प्लेइंग 11 से मिलवाने वाले हैं। अगर ये सारे 11 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन दिखाते तो आज शायद कहानी कुछ और ही होती।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान पर पड़ी दोहरी मार, चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए अफरीदी

टॉप ऑर्डर में यह खिलाड़ी रहे बद से बद्तर

टॉप ऑर्डर में रहने वाले एक महान खिलाड़ी के रूप में दिखाई देते हैं लेकिन यह खिलाड़ी सबको निराश करते हुए नजर आए हैं। इन टॉप ऑर्डर में तीन खिलाड़ी कप्तान थे जो कि फ्लॉप साबित होते हुए नजर आए। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) जो भारत के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए ऊपर से भारत को मुसीबत में डालते दिखें। रोहित 6 मैचों में सिर्फ 116 रन बना पाए हैं। बाबर आजम (BABAR AZAM) जिनका फॉर्म तो सभी क्रिकेट फैंस के लिए सिर दर्द बन गया बाबर आजम भी अपनी टीम को मुसिबत के अलावा कुछ और नहीं दे पाए।

बाबर आजम ने 7 मैचों में 124 रन बनाए हैं जिसमें उन्होने एक अर्धशतकीय पारी खेली जो भी काफी धीमी थी। केन विलियम्सन (KANE WILLIAMSON) जो एक शानदार कप्तान हैं लेकिन बल्ले से उनका संघर्ष अभी भी जारी ही नजर आया केन ने 5 पारियों में 178 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) भी टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी हैं जो इस वर्ल्ड कप में फ्लॉप होते हुए नजर आए हैं। डेविड ने इस  टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 44 रन ही बनाए हैं।

इन फिनिशरों से थी बेहतर उम्मीद

शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) जो बांग्लादेश के कप्तान थे वह 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते थे लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा नहीं पाए 5 मैचों में 44 रन बनाकर शाकिब अल हसन इस टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप साबित हुए हैं। गेंदबाजी करते हुए शाकिब सिर्फ 6 विकेट चटका पाए हैं। दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) जिनसे इस वर्ल्ड कप में भारत को काफी उम्मीद थी लेकिन वह भारत को मुसिबत में डालने का काम करते हुए नजर आए।

4 मैचों में 3 बार बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक सिर्फ 14 रन बना पाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 63 रहा हैं। लियाम लिविंगस्टोन (LIAM LIVINGSTONE) इंग्लैंड की टीम विजेता बनी हो लेकिन अगर हम लियाम की बात करें तो वह भी टीम में ज्यादा योगदान देते हुए नजर नहीं आए हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में लियाम एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लियाम ने 5 पारियों में 55 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े- वसीम जाफर ने धोनी का डॉयलॉग मार पाकिस्तान को मारा तमाचा, इमरान नाजिर की बोलती कर दी बंद

इन गेंदबाजों ने डबूोई टीम की नईया

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ शानदार गेंदबाज देखें हैं जिन्होने अपनी गेंदबाजी के चलते मैच जीतवाए हैं जिनमें सैम कुरेन, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन इस वर्ल्ड कप में सीनियर खिलाड़ी ही अपने टीम के लिए खराब करते हुए नजर आए। गेंदबाजों की सूची में हम मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और कगिसो रबाड़ा को जगह देते हैं।

मोहम्मद नबी (MOH. NABI) से अफगानिस्तान को एक कप्तान व खिलाड़ी के तौर पर उम्मीदें थी लेकिन वह उस पर खड़े नहीं उतर पाए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान नबी सिर्फ 1 विकेट ले पाए। भुवनेश्वर कुमार (BHUVANESHWAR KUMAR) जो शुरूआत में तो किफायती गेंदबाजी करते हुए दिखें लेकिन जब टीम को जरूरत थी तब वह फ्लॉप हो गए 6 मैचों में भुवी सिर्फ 4 विकेट ले पाए। पैट कमिंस (PATT CUMMINS) जो अपनी सरजमीं आस्ट्रेलिया पर खेल रहे थे।

जिसका वो बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए 4 मैचों में वो 3 विकेट ही ले पाए। कगिसो रबाड़ा (KAGISO RABADA) जो अपनी टीम के जान थे लेकिन इस वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा हैं। उन्होने 9.43 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर साऊथ अफ्रीका को बाहर निकलवाने का काम किया हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की फ्लॉप प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, बाबर आजम, केन विलियम्सन, ग्लेन मैक्सवेल, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, कगिसो रबाड़ा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, बाबर आजम, रोहित शर्मा,