टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान पर पड़ी दोहरी मार, चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए अफरीदी

By Akash Ranjan On November 14th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) का ख़िताब पाकिस्तान की टीम ने तो गंवाया ही लेकिन इसके साथ-साथ उसे एक और बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में चोटिल होने वाले शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) की चोट गंभीर है और वो अब कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

शाहीन अफरीदी एक कैच पकड़ने के बाद दौरान अपना घुटना चोटिल करा बैठे थे जिसकी वजह से वो फाइनल में अपने कोटे के 4 ओवर भी पूरे नहीं फेंक सके। इसका नुकसान पाकिस्तानी टीम को हुआ और उसने फाइनल मैच गंवा दिया।

यह भी पढ़ें : PAK vs ENG: पिछले टी20 वर्ल्डकप में कैच छोड़ कर गवाई ट्रॉफी इस बार कैच पकड़ कर, जानिए पाकिस्तान के दर्दे दिल का हाल

शाहीन अफरीदी तकरीबन साढ़े तीन महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और उनका इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय है। बता दें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें पाकिस्तान दौरे पर दिसंबर और जनवरी में टेस्ट सीरीज खेलेंगी।

बता दें शाहीन अफरीदी को दूसरी बार घुटने में चोट लगी है। शाहीन इसी साल जुलाई में गॉल टेस्ट के दौरान घुटने में चोट खा बैठे थे जिसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले चोट से उबरे और फिर टूर्नामेंट के आखिरी मैच में वो फिर चोटिल हो गए।

शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। शाहीन ने टूर्नामेंट में 11 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। बता दें शाहीन अफरीदी को आईसीसी की बेस्ट टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिली। उनके साथ-साथ शादाब खान को भी इस टीम में जगह मिली है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान, शाहीन अफरीदी,