PAK vs ENG: पिछले टी20 वर्ल्डकप में कैच छोड़ कर गवाई ट्रॉफी इस बार कैच पकड़ कर, जानिए पाकिस्तान के दर्दे दिल का हाल

By Akash Ranjan On November 14th, 2022
पाकिस्तान

टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 WORLD CUP) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच खिताबी जंग में कांटे की टक्कर देखने को मिली। मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में हुई इस भिड़ंत में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना सब कुछ झोंक दिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 137 रन बनाए, जिसका जवाब देते हुए इंग्लैंड के भी हाथ पैर फूल गए। लेकिन इस बीच पाकिस्तान को मैच के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के चोटिल होने के चलते बड़ा झटका लगा। पिछले विश्वकप में एक कैच छोड़ने के कारण पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। इस बार शायद एक कैच लेने के कारण उसने अपनी जीत की संभावनाएं घटा दी थीं।

यह भी पढ़ें : PAK vs ENG : फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान खेमे में पसरा मातम का माहौल, कप्तान समेत इन खिलाड़ियों के निकले आंसू देखें VIDEO

पिछले साल कैच छोड़ कर हारा था पाकिस्तान

पिछले साल खेले गए सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम जीत जाती लेकिन हसन अली ने एक कैच छोड़ दिया जिसका खामियाजा टीम को हार कर भुगतना पड़ा। पाकिस्तान के सामने सेमीफाइनल में थी ऑस्ट्रेलिया। 19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने एक शॉट खेला और गेंद हवा में गई। हसन अली के पास गेंद को कैच करने का मौका था लेकिन हसन अली ये कैच नहीं ले पाए और इसके बाद वेड ने पाकिस्तान को जीतने नहीं दिया।

इस बार कैच पकड़ कर हारा पाकिस्तान

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स अपनी टीम को जीत के करीब लेकर जा रहे थे। 45 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद इस जोड़ी ने इंग्लैंड का स्कोर 39 रनों की साझेदारी के साथ एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। लेकिन इस मौके पर शादाब खान ने अपनी फिरकी के जाल में ब्रूक को फंसाते हुए डीप मिड विकेट के हाथों में कैच आउट करवा दिया।

इस पोजीशन पर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने कैच पूरा किया लेकिन इस दौरान उनका टखना मैदान पर जोर से लगा जिसके चलते उन्हें चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि 2 ओवर के बाद वह गेंदबाजी करने के लिए आए लेकिन रन अप में ही तकलीफ होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अगर शाहीन अपने कोटे के ओवर पूरे कर पाते तो शायद पाकिस्तान मैच में वापस आ जाता लेकिन एक कैच लेने के चक्कर में अफरीदी ने बड़ा नुकसान कर लिया।

ऐसा बना इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन

टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला आज यानी 13 नवंबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना कर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।

Tags: इंग्लैंड और पाकिस्तान, टी20 वर्ल्डकप 2022, शाहीन अफरीदी,